- दिल्ली पुलिस की ड्रेस, फर्जी आईकार्ड बरामद
- वर्दी का रौब दिखाकर विवादित जमीनों को खाली कराने का करता था कार्य
गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली पुलिस के फर्जी दरोगा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह फर्जी दरोगा दो साल से लोगों को ठगने का कार्य कर रहा था। मात्र दसवीं पास आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है। पुलिस को इसके बाद दिल्ली पुलिस की वर्दी, फर्जी आईकार्ड आदि सामान बरामद हुआ है।
क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक अब्दुल रहमान सिददीकी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का नाम योगेश शर्मा है। पूछताछ में उसने बताया कि कि उसने हाईस्कूल तक शिक्षा ग्रहण की है फिर उसने ड्राईविंग सीखी और दिल्ली मे प्राईवेट बस चलाने लगा फिर जब वो बस बन्द हो गयी तो इसने उधार पैसा लेकर अपनी बस खरीद ली और चलाने लगा। उसमे काफी घाटा हो गया और उधार लिया पैसा नहीं चुका सका तो यह हरिद्वार भाग गया। हरिद्वार में सतसंग आश्रम मे रहने लगा। तीन वर्ष वहां रहने के बाद वापस आया और इन्दिरापुरम में सहरावत की बस चलाने लगा। इसकी गलत संगत व आदतों के कारण इसको पत्नी ने भी छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि योगेश शर्मा ग्राम गोठरा थाना खेकड़ा बागपत में रहने लगा। इसने दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की कई वर्दियां बनवा ली और गांव के लोगों को बता दिया कि वह दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर है। गांव से वर्दी पहनकर मोटर साईकिल से निकलता था और लोनी, ट्रोनिका सिटी, लोनी बॉर्डर व उससे लगे दिल्ली के आसपास के थानों में अपने एक साथी के साथ मिलकर विवादित प्रोपर्टियों व प्रकरणों को डरा धमकाकर निपटारा करने लगा। इससे उसने अवैध धन अर्जित किया। फर्जी पुलिस सब इंस्पेक्टर बनकर यह काम करीब 2-3 वर्षों से कर रहा था। इसने दिल्ली पुलिस का एक फर्जी आई कार्ड भी बनवा लिया था और जरूरत पड़ने पर उसे दिखा दिया करता था। कभी-कभी सादे कपड़ों में भी क्राईम ब्रॉन्च का अधिकारी बताया करता था। पहले भी क्राईम ब्रॉन्च का अधिकारी बनकर धोखाधड़ी कर चुका है। वह 11 मार्च 2021 को थाना लोनी से जेल भी गया था। योगेश कुमार शर्मा मूल रूप से ग्राम कंडेला भूरा थाना कोतवाली शामली जनपद शामली का रहने वाला है। इसके बाद से दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टरकी पांच वर्दी, सफेद धातु के 4 स्टार, दिल्ली पुलिस के शोल्डर बैज, दिल्ली पुलिस की बैल्ट, फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ है। गाजियाबाद जनपद में इसके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।