गाजियाबाद। महापौर सुनीता दयाल ने निगम क्षेत्र में विकास कार्यों का शुभारंभ करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को वार्ड नंबर 78 राधा कृष्णा पार्क सोसायटी परिसर शालीमार गार्डन में पेयजल आपूर्ति हेतु लाइन डालने के कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में पार्षद ओमवती, पार्षद नीरज गोयल, पार्षद राहुल शर्मा, भाजपा के महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। यह पानी की लाइन 3000 मीटर लंबी है, इसकी लागत लगभग 57 लाख है। उक्त कार्य 15वां वित्त आयोग की धनराशि से प्रस्तावित किया गया था जिसका गुरुवार को कार्य शुरू कराया है।
इस दौरान महापौर सुनीता दयाल ने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने घर का कूड़ा अलग-अलग कर कूड़ा गाड़ी में डालें ताकि शहर को एक स्वच्छ शहर बनाया जा सके। पार्षद ओमवती ने बताया कि मीठे पानी की बहुत लम्बे समय से यहां के लोगों की मांग थी।