गाजियाबाद। रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद गैलोर, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सैफ्रोन, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेंट्रल और रोटरी क्लब आफ दिल्ली ईस्ट एंड ने आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी हेल्थ अवॉयनेस मिशन के सहयोग से निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर मीठे शर्बत के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वसुंधरा सेक्टर-15 में आयोजित कार्यक्रम में राह चलते लोगों को मीठा पानी परोसा गया। रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष मनीषा भार्गव ने बताया कि क्लब के सामाजिक दायित्व के तहत धार्मिक पर्वों पर अनुष्ठान किया जाता है। निर्जला एकादशी पर मीठे पानी का शर्बत बनाकर आम लोगों में वितरित करने की पुरानी परंपरा है। इसी के तहत आम लोगों को शर्बत वितरित किया गया। लोगों को बोतल में भरकर भी शर्बत दिया गया। आरएचएएम सदस्य श्रेय पसारी ने कहा कि निर्जला एकादशी को पवित्र पर्व माना जाता है। इस दिन मीठे पानी का वितरण करने से पुण्य लाभ होता है। इस मौके पर प्रोजेक्टर कोर्डिनेटर रोटेरियन डॉ. धीरज भार्गव, आरएचएएम के सचिव रोटेरियन दयानंद शर्मा, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सेंट्रल के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और रोटरी क्लब आफ ईस्ट दिल्ली एंड अशोक शर्मा आदि उपस्थित थे।