हापुड़। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सफाई नायकों का संवेदीकरण किया गया। नगर पालिका परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने सफाई नायकों को संबोधित करते हुए कहा कि थोड़ी सी सावधानी रखकर डेंगू से बचाव किया जा सकता है। जन समुदाय तक यह जानकारी पहुंचाएं कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है।
सीएमओ डा. त्यागी ने कहा कि खासकर कूलर, फ्रिज और एसी की ट्रे या गमले में डेंगू का वाहक एडीज मच्छर पैदा हो सकता है। कूलर का पानी बदलते रहें। एक सप्ताह में कूलर को एक बार अंदर से सुखा लें और कहीं जल जमाव न होने दें। संवेदीकरण कार्यक्रम के बाद जन जागरूकता के लिए सीएमओ ने नगर पालिका कार्यालय से एक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बाजार से निकलते हुए पीपीसी कोठीगेट तक गई और फिर पालिका कार्यालय पर आकर संपन्न हुई। रैली के जरिए जन समुदाय को मच्छर से बचाव के तरीकों से अवगत कराने का प्रयास किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं एसीएमओ डा. संजीव कुमार ने सफाई नायकों के संवेदीकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा – इस मौसम में डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ जाता है। सावधान रहकर डेंगू और मलेरिया से बचाव किया जा सकता है, थोड़ी सी सावधानी से बचाव संभव है। पहली सावधानी यह रखनी है कि घर, स्कूल या कार्यालय में पानी जमा न होने दें। डेंगू के लिए जिम्मेदार एडीज मच्छर से बचाव के लिए ध्यान रखें कि अपने नाम के अनुकूल यह एडी पर ही काटता है। इसलिए पैर और टांगों को ढककर रखें। यह मच्छर ज्यादा ऊंचा नहीं उड़ पाता है। उन्होंने बताया – डेंगू और मलेरिया के लिए जिम्मेदार मच्छर में सबसे मूल अंतर यह होता है कि डेंगू का मच्छर सफाई पसंद है और मलेरिया का मच्छर गंदगी पसंद है। मलेरिया के लिए जिम्मेदार मादा एनाफिलीज मच्छर नालियों में पनपता है।
अंडे से लार्वा बनने में एक सप्ताह का समय लगता : डीएमओ
जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) सतेंद्र कुमार ने बताया – डेंगू का मच्छर अंडे से मच्छर बनने तक एक सप्ताह का समय लेता है। पहले अंडे से प्यूपा बनता है और फिर लार्वा। यह पूरी प्रक्रिया साफ पानी में घर के अंदर ही एक सप्ताह में पूरी होती है। कूलर को हर सप्ताह अच्छी तरह से साफ करके ही पानी भरें। बीच-बीच में मिट्टी के तेल की कुछ बूंदे डालते रहें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। सफाई नायकों को दी गई यह जानकारी जन समुदाय तक पहुंचाने का आग्रह किया गया है। डीएमओ ने बताया – सोमवार को डेंगू को लेकर जनपद के मेडिकल आफिसर (एमओ) और मेडिकल आफिसर इंचार्ज (एमओआईसी) का संवेदीकरण किया गया।