- स्कूलों में किया गया जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
गाजियाबाद। मलेरिया विभाग ने गुरुनानक कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं के सहयोग से राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली को जिला एमएमजी चिकित्सालय से मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर, जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) जीके मिश्रा और गुरुनानक इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अर्चना रस्तोगी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला सर्विलांस अधिकारी (डीएसओ) डा. राकेश कुमार गुप्ता एवं मलेरिया विभाग से नरेंद्र समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा। इस मौके पर सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने कहा – डेंगू से बचाव मुश्किल नहीं है। थोड़ी सी सावधानी से डेंगू से बचाव किया जा सकता है। डेंगू के लिए जिम्मेदार एडीज मच्छर घर, कार्यालय या स्कूल में साफ और ठहरे हुए पानी में पैदा होता है। अंडे से मच्छर बनने तक की प्रक्रिया में एक सप्ताह का समय लगता है। इसलिए ह्लहर रविवार, मच्छर पर वार, लार्वा पर प्रहारह्व की बात कही जाती है। इसका मतलब है कि सप्ताह में एक बार हम अपने कूलर, फ्रिज की ट्रे, एसी की ट्रे, घर में रखे फूलदान आदि को अच्छी तरह से साफ करके और सुखाने के बाद फिर से पानी भरें। ऐसा करने पर मच्छर पनप ही नहीं पाएंगे और डेंगू भी नहीं फैलेगा। डीएसओ डा. राकेश गुप्ता ने कहा कि डेंगू का मच्छर दिन में काटता है। इस मच्छर की एक खास बात और है कि यह ज्यदा ऊंचाई तक नहीं उड़ सकता। इसलिए दिन में शरीर के निचले हिस्से को पूरी तरह से ढककर रखने वाले कपड़े पहनें। डेगू होने की स्थिति में तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें। डेंगू पीड़ित को नियमित अंतराल पर पानी और अन्य पेय पदार्थ लेते रहना चाहिए। डीएमओ जीके मिश्रा ने कहा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में मलेरिया का मच्छर गंदे पानी में पनपता है। कूलर, फ्रिज और एसी की ट्रे और फूलदानों का पानी दूसरे दिन बदलते रहें और एक सप्ताह में एक बार इन्हें अच्छी तरह से सुखाना न भूलें। कूलर में एक-दो बूंद मिट्टी का तेल डालना भी अच्छा होता है। मलेरिया विभाग की टीम ने रजापुर और करहेड़ा प्राथमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। रजापुर प्राथमिक विद्यालय में साथी फाउंडेशन से काजल छिब्बर का भी सहयोग रहा।
डेंगू के लक्षण : - अचानक तेज सिर दर्द
- जोड़ों में दर्द, बुखार
- आंखों के पीछे दर्द
- जी मिचलाना, उल्टी होना
- शरीर पर चकत्ते हो जाना
- नाक, मुंह, मसूड़ों से खून आना