- सोनीपत के विभिन्न स्कूलों के पांच सौ से अधिक छात्रों ने लिया भाग
- कई दिग्गज वक्ताओं ने खुद बेहतर बनाने का किया आह्वान
गाजियाबाद। मेरठ रोड मुरादनगर स्थित काईट ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस ने ‘लिविंग द वोंका वर्ल्ड’ थीम पर टेड एक्स केआईईटी के चौथे संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस थीम को चुनने के पीछे का मकसद हर किसी को जीवन में भरे जादू और आश्चर्य को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना था। सोनीपत के विभिन्न स्कूलों के लगभग 500 से अधिक छात्र इस कार्यक्रम का हिस्सा थे। उनके अलावा, इस कार्यक्रम में विली उन्माद (संगीतकार), एला डी वर्मा (मॉडल), राकेश खत्री (पर्यावरणविद्), सौरभ शर्मा (बैडमिंटन खिलाड़ी), एमसी हीम (संगीतकार), नित्ये सूद (फिल्म निर्माता), सक्षम गर्ग (लेखक), मनु क्वात्रा (नर्तक), साक्षी श्रीवास (अभिनेता, सॉफ्टवेयर इंजीनियर), कीर्तिका गोविंदसामी (इतिहास स्नातक, यू ट्यूबर) और मौमला नायक (कथक नर्तक) प्रमुख वक्ताओं के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई, जिसके बाद संस्थान के निदेशक, डॉ. ए गर्ग ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने सभी छात्रों, शिक्षकों और सम्मानित वक्ताओं का स्वागत किया और कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम सभी इस सत्र के बाद खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। संयुक्त निदेशक, डॉ. मनोज गोयल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन के माध्यम से यहां बैठे सभी युवा समझेंगे कि कैसे अपने आप पर आत्मविश्वास रख, सकारात्मक तरीके से डिमोटिवेशन से निपटना है। इस आयोजन के पहले वक्ता, राकेश खत्री, जिन्हें भारत के नेस्ट मैन के नाम से जाना जाता है, ने परिभाषित किया कि औद्योगीकरण की इस बढ़ती दुनिया में प्रकृति के हर हिस्से को संरक्षित करना कितना महत्वपूर्ण है। अन्य वक्ता, एला डी वर्मा, जो मिस ट्रांसक्वीन इंडिया 23 की पहली रनर-अप भी हैं, ने स्पष्ट रूप से दर्शाया कि ट्रांसजेंडर या समलैंगिक होना कोई पाप नहीं है। यह समाज ही है जिसने लोगों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटने और उनके अनुसार व्यवहार करने के लिए हमारे दिमाग को भ्रष्ट कर दिया है। अंत में, टीम टेड एक्स केआईईटी ने वक्ताओं, स्कूल के गणमान्य व्यक्तियों और प्रायोजकों की पूरी टीम को सम्मान के प्रतीक के साथ सम्मानित किया। सभी मीडिया भागीदारों, प्रायोजकों और छात्रों ने इस आयोजन के प्रति उनके ईमानदार और मूल्यवान प्रयासों की सराहना की।