गाजियाबाद। शुक्रवार को जारी किए गए सीबीएसई दसवीं के परीक्षा परिणाम में सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के छात्रों ने इतिहास रच दिया। स्कूल का सौ प्रतिशत परीक्षाफल रहा। आदी गुप्ता ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया है। दसवीं क्लास के 74 प्रतिशत छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जबकि 96 प्रतिशत बच्चे फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं। स्कूल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ओवरआल जूही गुप्ता ने 98.4, कनिष्का नागर ने 98.2, अननया अग्रवाल ने 98, नंदनी चन्द्रा ने 97.8, कुशाग्र गोयल व श्ािश गर्ग ने 97.6, आर्यन बजाज ने 97.4, आर्य बंसल ने 97.2, अक्षत जैन ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। विषयवार परीक्षा में इन्फार्मेशन टैक्नॉलाजी में आदी गुप्ता, जूही गुप्ता, कनिष्का नागर, अननया अग्रवाल, अक्षत जैन, अक्षित गुप्ता, युक्ति मित्तल, यशि वाजपेयी, वंश तेवतिया, आर्यन नागर ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं जबकि सोशल साइंस में कनिष्का नागर व शिवम गुप्ता तथा गणित स्टैंडर्ड में आदी गुप्ता, अंश सक्सेना, सार्मथ शर्मा ने भी सौ प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। जर्मन में आदी गुप्ता ने 99 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। साइंस में कुशाग्र गोयल व शगुन गर्ग ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। संस्कृत में गौरिशा ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इंग्लिश में कनिष्का नागर व लक्षय राजपूत ने 98 प्रतिशत तथा हिन्दी में कनिष्का नागर, शगुन गर्ग, अक्षत जैन, युक्ति मित्तल, वंश तेवतिया, श्योली गुप्ता ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। स्कूल के निदेशक सुभाष जैन ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। स्कूल के चेयरमैन सुभाष जैन ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।