- बच्चों की सुरक्षा को मजबूत करने में मदद करेगा बाल मित्र केन्द्र
गाजियाबाद। चुप्पी तोड़, हल्ला बोल। जी हां बाल यौन शोषण को रोकने और बच्चों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए साहिबाबाद थाने में बाल मित्र केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। शनिवार को यूपी के पूर्व एसीएस गृह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने इस केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। बाल मित्र केन्द्र की स्थापना के दौरान प्रशासन और पुलिस, दोनों का सहयोग रहा। समाधान अभियान, इंडिया पेस्टीसाइडस लिमिटेड और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर समाधान अभियान चुप्पी तोड़-हल्ला बोल परियोजना के तहत बाल मित्र केन्द्र की स्थापना की गई है। केन्द्र का उद्देश्य बच्चों के साथ होने वाले सभी अपराधों से उन्हें बचाना, परिवारों और बच्चों को बाल यौन शोषण के बारे में शिक्षित करना है। साथ ही यह सुनिश्वित करना है कि यह बच्चे का पुनर्वास सहज और परेशानी मुक्त हो। इतना ही नहीं अच्छी शिक्षा, चिकित्सा उपचार और मनोवैज्ञानिक परामर्श तक बच्चे और परिवार को पहुंच प्रदान करना है। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करना है कि संपूर्ण कानूनी सहायता प्रदान कर पीड़ित और उसके परिवार को न्याय मिले। नवीनतम डिजिटल तकनीक से युक्त ये केन्द्र समग्र परामर्थ, कानूनी एवं चिकित्सा सलाह प्रदाने करेंगे। साथ ही यौन अपराध का शिकार हुए बच्चे और उनके परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व एसीएस गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरुकता पैदा करने के लिए समाधान अभियान और इंडिया पेस्टीसाइडस के प्रयासों की सराहना की। रिटायर्ड डीसीजीआई डा. जीएन सिंह ने कहा कि यह उल्लेखनीय पहल है जो पुलिस और जनता के बीच के अंतर को दूर करती है। इंडिया पेस्टीसाइडस के सीएसआर प्रमुख रामकृष्णन ने कहा कि आज के बच्चे हमारे देश के भावी नागरिक हैं। उनकी सुरक्षा उन्हें ऐसी कठिन परिस्थितियों से बाहर निकालने का प्रयास करना और उन्हें राष्टÑ के लिए एक उपयोगी नागरिक बनने में लिए प्रेरित करना आज हर बुजुर्ग का कर्तव्य है। यह बाल मित्र केन्द्र उन्हें अपनी परेशानी बताने में मदद करता है ताकि हमारे विशेषज्ञ और पुलिस उनके उज्जवल भविष्य के लिए काम कर सकें। समाधान अभियान के निदेशक डा.एससी पांडेय, अर्चना अग्निहोत्री, शीलम वाजपेई और सौम्या द्विवेदी ने बताया कि हमारे प्रयासों का उद्देश्य बच्चों के लिए एक सुरक्षित और अच्छा वातावरण बनाना और उन्हें किसी भी प्रकार के यौन शोषण से बचाना है। इस कार्यक्रम में एडीएम सिटी गंभीर सिंह, आईपीएस विवेक कुमार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जीपी भारदास, मीडिया प्रभारी अनूप चौधरी, सुदेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। इस दौरान करीब बीस लोगों को पुरस्कार प्रदान किए गए। साहिबाबाद थाने के प्रभारी संदीप मलिक को केन्द्र की चाबी सौंपी गई।