गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वैशाली में स्थित सिग्नेचर ग्लोबल एनसीआर भर में अपने आप में अकेला व अनूठा फूड मॉल है, जहां आप अपनी फैमिली व फ्रेंड्स के साथ वीक एंड्स पर फूड विद फन का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं। दिल्ली से सटी वैशाली, कौशांबी, इंदिरापुरम, सूर्यनगर, चंद्रनगर, नोएडा और शाहदरा के लोगों की पहली पसंद के तौर पर वैशाली सेक्टर-3 स्थित सिग्नेचर ग्लोबल मॉल बनता जा रहा है। यहां दिल्ली और नोएडा के लोग थोड़ी दूरी तय कर इस मॉल पर पहुंचते हैं और मॉल के फूड कोर्ट में अनेक प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाते हैं। छोटे फंक्शन, बर्थडे पार्टी, रिंग सेरेमनी आदि करने के लिए भी लोग अब सिग्नेचर ग्लोबल मॉल का रुख करते हैं। सिग्नेचर ग्लोबल फूड मॉल एनसीआर का अपने आप में अकेला मॉल है जो फूड लविंग आडियंस की जरुरत को पूरा कर रहा है। इस मॉल में देश के अनेक जाने माने ब्रांड जिनमें हल्दीराम, बारिस्ता, खान चाचा, सागर रतना , घूमर, हीरा स्वीट्स, बर्गर क्लब, चाय ठेला, ओ -2 नेल, दा बार्बीक्यू , ज्ञानी आइसक्रीम, किड्स जोन, काके दी हट्टी, चिनेसे वर्क आदि शामिल हैं। फूडमॉल में कई जगहों पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं। इसके साथ ही अंदर से देखने में फूड मॉल काफी आकर्षक लगता है। खास बात यह है कि यहां विभिन्न वैरायटीयों के खाने के साथ बच्चों के लिए भी स्पेशल प्लेइंग जोन बनाया गया है। इसमें कार रेसिंग, बास्केटबॉल, मिकी माउस राइड के साथ कई अन्य फन गेम्स उपलब्ध हैं। बच्चों के दिमाग के विकास के लिए क्रिएटिव सेक्टर भी इस प्लेइंग जोन में बनाया गया है। प्लेइंग जोन में आकर बच्चे मस्ती में डूब जाते हैं। लोग मॉल में बर्थडे पार्टियों के लिए भी बुकिंग करते हैं और यहां पर आकर बच्चों के साथ खूब इंजॉय करते हैं। बच्चों के लिए क्ले मॉडलिंग, ब्रिक्स तथा कई तरीके के क्रिएटिव गेम्स हैं और लड़कियों के लिए बार्बी सैलून भी है, जिसमें वह अपने अनुसार अपनी गुड़िया को सजा सकती हैं। मॉल में घूमने आए 22 वषीर्या मनीष का कहना है कि गाजियाबाद में ऐसा कोई भी फूड मॉल इससे पहले नहीं देखा था। यहां पर एक ही जगह पर कई सारे आउटलेट्स होना ही इसकी खासियत है। एक विशेष थीम आधारित यहां एक फूड कोर्ट भी है। जिसमें आप लजीज व्यंजनों, आइस क्रीम पार्लर के अलावा बच्चों को खेलने कूदने का पूरा मनोरंजन करा सकते हैं। सर्विस सुईट के साथ पार्टी करने के लिए यहां एक आलीशान भोज की भी व्यवस्था है। यहां अनेक ब्रांड सिग्नेचर ग्लोबल के नाम में चार चांद लगा देते हैं। शक्तिखंड थर्ड इंदिरापुरम निवासी ममता गुप्ता का कहना है कि गाजियाबाद और नोएडा में यदि परिवार के साथ खाना खाने के लिए जाएं तो सिगनेचर ग्लोबल फूड मॉल से बेहतर कूच नहीं हो सकता है। इस मॉल में सभी फूड के बड़े ब्रांड उपलब्ध हैं। ऐसा और कहीं नहीं।। शाहदरा दिल्ली निवासी संजीव बख्शी का कहना है कि वो किसी भी फेस्टिव पर परिवार के साथ एंजॉय करने के लिए सिगनेचर ग्लोबल फूड मॉल ही आते हैं। यहां वेज और नॉनवेज की उच्च स्तरीय क्वालिटी मिलती हैं तो और कहीं जाने की सोचते ही नहीं। साथ में छोटे बच्चों के लिए खेलने का बेहतर माहौल और सभी खिलोने मौजूद है।