गाजियाबाद। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती के अवसर पर रालोद के मेरठ तिराहे पर स्थित कार्यालय चौ. चरण सिंह पार्क पर कार्यकर्ताओं ने श्रृद्धा सुमन अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी में महानगर अध्यक्ष डा. रेखा चौधरी ने बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने सबको समान अधिकार दिलाने, भेदभाव रहित समाज का निर्माण करने, वंचित व शोषित वर्गों को मुख्यधारा में जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समाज बाबा भीमराव अंबेडकर को उनके किए कार्यो के लिए सदैव नमन करता रहेगा और हम सभी को उनके आदर्शों पर चलने का प्रण लेना चाहिए। जिलाध्यक्ष अमित त्यागी ने सभी से बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमल जाटव ने बाबा साहेब के द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनवीर चौधरी, ओडी त्यागी, भूपेन्द्र चौधरी उर्फ बाबी, शेरसिह मौर्य, रवि बाल्मीकि, दिनेश शर्मा, वीर सिंह, जोगेंद्र चौधरी, देवा चौधरी, देवेन्द्री देवी, रमन देवी, पूनम गौतम, भीमसेन, कुसुम देवी,सरिता, सारिका, पुष्पा, सन्नी चौधरी, राहुल यादव, राजेन्द्र चंदेला, किशन राघव, जगराज सिंह बालियान, रामकुमार पंवार आदि मौजूद रहे।