- 250 बेटियों को सेनेटरी पैड बांटकर इस्तेमाल के तौर तरीके बताएं
गाजियाबाद। ग्रेटर नोएडा एफ पॉकेट बीटा-2 स्थित फ्रांसिस एंजेल स्कूल में रोटरी क्लब आफ दिल्ली ईस्ट एंड की ओर से आरएचएएम सेनेटरी पैड बैंक व आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन के नेतृत्व में बेटियों को निशुल्क सेनेटरी पैड बांटे गए। साथ ही बेटियों को सेनेटरी पैड के फायदे और उसके इस्तेमाल के तौर तरीके के बारे में भी बताया गया। डिस्ट्रिक्ट रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के अंतर्गत आरएचएएम सेनेटरी पैड बैंक ने करीब 250 बेटियों को निशुल्क सेनेटरी पैड देकर जागरूक किया। बतौर मुख्य अतिथि आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डा. धीरज भार्गव
और ड्रिस्ट्रिक्ट चेयर इवेंट पीपी रवि बाली ने शिविर की शुरूआत की। डॉ. धीरज भार्गव ने बेटियों को सेनेटरी पैड के फायदे बताए। साथ ही कहा कि इसके इस्तेमाल से बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है। डॉ भार्गव ने कहा कि आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन समय समय पर अभियान चलाकर महिलाओं और बेटियों को जागरूक कर रहा है। वसुंधरा स्थित सेनेटरी बैंक के माध्यम से कई जनपदों में सेनेटरी पैड बांटने का अभियान चलाया जा रहा है।