गाजियाबाद। एक अप्रैल से पूरे प्रदेश में एक माह का संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हुआ है। एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान, संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार को लेकर सर्वे अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ जिला संयुक्त चिकित्सालय, संजय नगर में विधान परिषद सदस्य एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नरेंद्र कश्यप द्वारा किया गया। जनपद में अभियान के पहले दिन जागरूकता रैली को राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला संयुक्त अस्पताल से जागरूकता रैली को रवाना किया गया जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए लोगों को संचारी रोग की जानकारी देगी एवं इसके बारे में जागरूक करेगी। इस अवसर पर राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान का उद्देश्य है कि आगामी महीनों में संक्रमित बीमारियों से बचाव किया जा सके। मच्छरजनित बीमारियों से दूर रहा जा सकें, इसके लिए फॉगिंग व छिड़काव कराया जाएगा। सफाई अभियान से लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे ताकि रोगों से बचा जा सके। विभिन्न विभागों के समन्वय से इस अभियान को शुरू किया गया है ताकि कहीं कोई कमी न रह सके। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि एक महीने तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें डोर टू डोर अभियान चलाएंगी व दिमागी बुखार, सीजनल बुखार से पीडित मरीजों की तलाश कर उन्हें समुचित इलाज उपलब्ध कराने का काम करेंगी। साथ ही लोगों को सीजनल बीमारियों से भी अवगत कराया जाएगा। राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी संयुक्त अस्पताल से लेकर एलटी सेन्टर तक रैली में शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि सौरभ जयसवाल, डीएसओ डॉ. आरके सिंह, डीटीओ डॉ. डीएम सक्सेना, संयुक्त अस्पताल सीएमएस डॉ. विनोद चंद्र पाण्डेय, सीवीओ डॉ. महेश कुमार, डीएमओ डॉ. जीके मिश्रा, समाजसेवी वीके अग्रवाल, साथी फाउंडेशन से काजल छिब्बर, संजय यादव, नागेन्द्र सिंह, अशोक चांदीवाल आदि मौजूद रहे।