गाजियाबाद। कविनगर स्थित डाकघर में पोस्टमास्टर पंचदेव व एक अन्य कर्मचारी निरंजन सिंह के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में डाक विभाग के एसएसपी समेत स्थानीय रेजीडेंट्स, बड़ी संख्या में अन्य लोगों के अलावा रेमंड के ब्रांड एंबेसडर गौरव ढींगरा आदि मौजूद रहे।
कविनगर पोस्ट आॅफिस में पोस्ट मास्टर के रूप में पंचदेव का कार्यकाल बहुत ही सुंदर रहा है। पंचदेव ने अपने व्यवहार से लोगों को अपना बनाने का कार्य किया। कविनगर जैसी कॉलोनी में पोस्ट आफिस होने के बाद भी वहां दूर-दूर से भी लोग आकर अपनी डाक संबंधी समस्याओं का निवारण कराते थे। पोस्ट मास्टर पंचदेव ने पोस्ट आफिस की सभी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, यही वजर रही कि उनके सेवानिवृत्त होने पर बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे। समाजसेवी राजेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि पंचदेव हमेशा ग्राहकों की सेवा में लगे रहते थे। बुजुर्गों व महिलाओं का सम्मान उन्होंने हमेशा किया। पोस्ट आफिस में आने वाले बुजुर्गों व महिलाओं की समस्याओं का समाधान वे स्वयं सीट से खड़े होकर कराते थे। कविनगर पोस्ट आफिस के कर्मचारी एवं स्थानीय रेजीडेंट्स उन्हें बहुत याद करेंगे। डाक विभाग के एसएसपी भूर सिंह मीणा, सहायक अधीक्षक वीके सिंह, खुशहाल सिंह, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से जेबी सिंह, जीएस श्रीवास्तव, बीके सिंह आदि मौजूद रहे। पंचदेव ने 15 दिसंबर 1983 को सहायक पोस्ट मास्टर के रूप में साहिबाबाद पोस्ट आफिस में अपनी नौकरी शुरू की थी, 31 मार्च 2023 को वे कविनगर पोस्ट आफिस के पोस्ट मास्टर के रूप में सेवानिवृत्त हुए हैं।