नोएडा। आईक्यूएसी @ सत्यम कॉलेज आॅफ एजुकेशन के तहत एक्सटेंशन सेल ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का विषय शिक्षा में प्रस्तुति कौशल था। कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन डॉ. परवेश लता, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रमुख, शिक्षा विभाग जीडी गोयनका विश्वविद्यालय थे। कार्यक्रम की शुरूआत रिसोर्स पर्सन प्रिंसिपल एससीई, हेड इंडस्ट्री एंड आईक्यूएसी कोआॅर्डिनेटर, हेड (एकेडमिक्स) एससीई और शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इस कार्यशाला में विभिन्न शिक्षक शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों और छात्रों ने हिस्सा लिया। डॉ. प्रवेश लता, माइंड मैपिंग के माध्यम से अवधारणा निर्माण का अनुभव दिया। उन्होंने माइंडमिस्टर जैसे विभिन्न आॅनलाइन माइंड मैपिंग अनुप्रयोगों का प्रदर्शन किया जो अपने उपयोगकर्ताओं को क्लाउड के माध्यम से अपने विचारों को देखने, साझा करने और प्रस्तुत करने की अनुमति देता है। रिसोर्स पर्सन द्वारा डिजाइन की गई गतिविधियों में छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम प्रिंसिपल एससीई द्वारा थैंक्स वोट के साथ संपन्न हुआ।