- प्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती डे- नाईट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन
नई दिल्ली। मैन आफ द मैच काव्य गुप्ता (नाबाद 72 रन, 45 गेंदें, 11चौके, 3 छक्के ) की शानदार बल्लेबाजी की मदद से पीजीडीएवी कॉलेज ने आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज को 7 विकेट से हराकर प्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती डे- नाईट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। अखिल भारतीय पीजीडीएवी प्रबंध समिति के अध्यक्ष पदमश्री से सम्मानित पूनम सूरी, दिल्ली विश्वविद्यालय के महाविद्यालय अधिष्ठाता, प्रो बलराम पाणी, पीजीडीएवी कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष, अजय सूरी, कोषाध्यक्ष, शिव रमण गौड़ और कॉलेज की प्राचार्य, प्रो. कृष्णा शर्मा ने मैच देखा और खिलाड़ियों को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किए। पीजीडीएवी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पवन डबास के अनुसार फाइनल मैच में आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज की टीम 18.4 ओवरों में 118 रन पर आॅल आउट हुई। युवराज सिंह ने नाबाद 43 रन बनाए । हिमांशु और ध्रुव ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में पीजीडीएवी कॉलेज की टीम ने 13.4 ओवरों में 3 विकट पर 121 रन बना डाले। काव्य गुप्ता 72 रन बनाकर नाबाद रहा। अनुभव ने 2 विकेट चटकाए।