गाजियाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। 24 घंटे में कोरोना से 24 लोगों की मौत हो गई। कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में मंगलवार को तीसरे स्थान पर रहा है। पहले नंबर प्रदेश का कानपुर नगर है जहां 66 लोगों की मौत हुई है जबकि दूसरे नंबर पर लखनऊ जिला है,यहां 22 लोगों की मौत हुई है। जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 275 पर पहुंच गया है। गाजियाबाद में कोरोना के 1057 नए मामले आए हैं। सबसे अधिक मामले लखनऊ में 2407, नोएडा में 1761 व कानपुर में 1150 आए हैं।
कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए बुधवार तक लॉकडाउन लगा है, लेकिन लॉकडाउन की खूब धज्जियां उड़ रही हैं। बैंकों के बाहर लोगों की लाइन लग रही हैं तो बाजारों में बेरोकटोक लोग आ जा रहे हैं। जो सख्ती लॉकडाउन में होनी चाहिए वह कहीं दिखाई नहीं पड़ रही है, यही वजह है कि जिले में कोरोना मरीजों को भर्ती करने के लिए अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहे हैं। कोरोना टीकाकरण के सेंटर न बढ़ाए जाने से टीकाकरण केन्द्रों पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है। ऐसा ही हाल कोरोना जांच को लेकर दिखाई दे रहा है। सरकार व प्रशासन को कोरोना जांच व टीकाकरण का दायरा बढ़ाना होगा ताकि लोगों को लाइन में न लगने पड़े और कोविड गाइड लाइन का पालन हो सके।