गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज के प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग द्वारा विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। इस साल भारत सरकार द्वारा निर्देशित कार्यक्रम का विषय बी प्राउड आफ योर माउथश् था। इस दिन को विष्वभर में मौखिक स्वास्थ्य तथा इसके लाभों एवं इसके महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए इसे विश्व मौखिक दिवस के रूप मे मनाया जाता है। इस अवसर पर संस्थान द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में वृद्धावस्था रोगियों के लिए निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किये गये। जिनका उद्देश्य रोगियों को मौखिक स्वच्छता बनाये रखने के नियमों से अवगत कराना था। इसी के साथ प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग द्वारा संस्थान के छात्रों के लिये ई-पोस्टर प्रतियोगिता और हैशटैग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य डेंटल काउंसिल आॅफ इंडिया द्वारा निर्देशित कार्यक्रम की थीम को प्रदर्षित करना था। इसके साथ ही विश्व मौखिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जन जागरूकता के लिये एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के एमडीएस एवं बीडीएस के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंत मे विजेताओं को प्रमाण-पत्र के साथ सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान शिविर स्थल पर मौखिक स्वच्छता के साथ सभी रोगियों को आवश्यक उपचार के बारे में बताया गया तथा तथा संस्थान की डेन्टल ओपीडी में आने वाले मरीजों को पूर्ण और आंशिक डेन्चर बनाए गये और डेन्चर के रखरखाव के साथ-साथ डेन्टल इम्प्लांट के बारे में पम्पलेट वितरित किये गयें। इसके साथ ही डेंटल ओपीडी में आने वाले 100 से अधिक मरीजों को आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा द्वारा निशुल्क डेंचर वितरित किये गये। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल डॉ. देवी चरण शेट्टी के साथ-साथ सभी दंत विभागों के एचओडी, दंत चिकित्सक उपस्थित रहे। इस सफल कार्यक्रम के आयोजन करने के लिये सभी ने आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।