गाजियाबाद। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। इस साल का विषय डिजिट आॅल इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फॉर जेंडर क्वालिटी था। महिलाओं के सम्मान और उनके अतुलनीय योगदान एवं महिलाओं के अधिकारों को समाज में सुरक्षित करने तथा विश्व भर में एक समान समाज बनाने के लिए उनकी प्रेरणादायक भूमिका को भी याद करता है।
इस अवसर पर डॉ. कनिका गुप्ता, सीनियर डायरेक्टर, सर्जिकल आॅन्कोलॉजी गायनी एंड रोबोटिक सर्जरी, मैक्स अस्पताल, वैशाली द्वारा वूमेन हैल्थ और महिला रोग संबंधी विषय पर सभी महिला दंत चिकित्सकों, बीडीएस और एमडीएस छात्राओं के लिये एक लेक्चर प्रस्तुत किया गया। जिसमें डॉ. कनिका ने महिलाओं के स्वास्थ्य के लिये संतुलित पोषक तत्वों से भरपूर आहार के महत्व पर ध्यान केंद्रित किया तथा समझाया। इस लेक्चर का उद्देश्य महिलाओं के व्यस्त जीवन के लिए ऊर्जा प्रदान करने और उनके बीच बीमारी के जोखिम को कम करने में मदद करना था। इसके अलावा डॉ. रितु गुप्ता, रीडर पब्लिक हैल्थ डेन्टिस्ट्री द्वारा गांव सुल्तानपुर की महिला मरीजों को सामान्य और मौखिक स्वच्छता के बारे में शिक्षित करने और जागरूकता पैदा करने के लिए एक इंटरैक्टिव सत्र भी आयोजित किया गया और संस्थान की ओपीडी एवं शिविर स्थल पर विभिन्न मौखिक स्वच्छता से संबंधित जानकारी भी दी गयी। इसके साथ ही आईटीएस इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ एंड एलाइड साइंसेज मुरादनगर के वुमेन सेल द्वारा समाज में महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में मंजू सिंह को आमंत्रित किया गया, जो एक सफल उद्यमी और एक बहु प्रतिभाशाली महिला है। मंजू सिंह जवाहर इंटर कॉलेज, मुरादनगर में व्याख्याता के रूप में कार्यरत है। वह एक पारंपरिक कलाकार है और ड्रेस डिजाइनिंग, टैक्सटाइल डिजाइनिंग और मूर्तिकला में विशेषज्ञ है। इस अवसर पर संस्थान द्वारा एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीपीटी की छात्राओं ने महिला द्वारा सामना किये जाने वाले विभिन्न मुद्दों के बारे में दर्शकों को जागरूक करने के लिए स्किट का प्रदर्शन किया। इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा तथा आईटीएस डेंटल कॉलेज के निदेशक-प्रधानाचार्य डॉ. देवी चरण शेट्टी एवं आईटीएस इंस्टीट्यूट आॅफ हैल्थ एंड एलाइड साइंसेज के प्रधानाचार्य डॉ. सीएस राम को धन्यवाद दिया।