गाजियाबाद। रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर एवं रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सेफरोन ने आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में राजेंद्र नगर के ईएसआई हॉस्पिटल में टीबी से ग्रसित 40 बच्चों को पोषाहार बांटा। इसके साथ ही बच्चों को पोषाहार बांटकर बीमारी के प्रति जागरूक किया । बच्चों को पोषाहार में जैसे हॉर्लिक्स,दाल, चना, दलिया, सोयाबीन, गुड, प्रोटीन और अन्य पौष्टिक आहार के 40 से अधिक पैकेट बांटे गए । रो मनीषा भार्गव ने कहा कि टीबी से ग्रसित बच्चों की मदद का सिलसिला जारी है। संतुलित पोषाहार मिलने पर बच्चों को बीमारी से लड़ने में मदद मिलेगी। वहीं, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष कुनिका भार्गव ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खाद्य सामग्री बांटी गई है। सर्दी के मौसम में पोषाहार मिलने से बच्चों को काफी मदद मिलेगी। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन की ओर से गाजियाबाद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद ले रखा है। हर महीने बच्चों को पोषाहार की किट बांटी जाती है। इसी क्रम में सोमवार को 40 बच्चों को निशुल्क पोषाहार बांटा गया है।
इसमें सहयोगी के रूप में रोटरी क्लब दिल्ली ईस्ट एंड के प्रधान रो अशोक शर्मा, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेंट्रल के प्रधान रो प्रदीप गुप्ता, पीडीजी जेके गौड़, पीडीजी अशोक अग्रवाल, रो प्रतीक भार्गव, कोमल जैन, मंजूषा भट्ट, निशा माहेश्वरी, दीपाली गुप्ता, आरएचएम फाउंडेशन से रो दयानंद शर्मा, रो अपूर्व राज, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोआॅर्डिनेटर राघवेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।