नई दिल्ली। पूरे उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड का सितम अगले कुछ और दिनों तक रहने वाला है। इतना ही नहीं शीत लहर, घना कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है। सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहने से ठिठुरन बढ़ गई है। दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब व हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग दिल्ली के अनुसार अगले कुछ दिनों तक उत्तर व पश्चिम भारत में घना कोहरा, कड़ाके की सर्दी पड़ने का अंदेशा है। शीत लहर के जारी रहने से बच्चों व बुजुर्गों को अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। खराब मौसम के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो सकती है। साथ ही वाहनों के बीच भिड़ंत होने की की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं, ट्रेनों के परिचालन में देरी और हवाई उड़ानों को भी रद्द किया जा सकता है। दमा के मरीजों को सांस की तकलीफ, खांसी तथा आंखों में जलन व संक्रमण की समस्याएं हो सकती हैं।
लोगों को लंबी यात्रा के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे पानी और दवा को लेकर चलने और फॉग लाइट का उपयोग करके सुरक्षित ड्राइव करने का सुझाव दिया जा रहा है। साथ ही लोगों को यात्रा से पहले रेलवे, एयरलाइंस, राज्य परिवहन और फेरी सेवा संचालकों से पूछताछ करने की भी सलाह दी।
मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में बफीर्ली हवा चलने और दिन में बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज हुई। अगले एक-दो दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग ने बुधवार से शनिवार तक येलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार और शनिवार को कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना जताई जा रही है।