- इंग्राहम के छात्र-छात्राएं जनचेतना केन्द्र का दौरा
- प्रिंसीपल ने भविष्य में केन्द्र को ऐसे सहयोग का दिया आश्वासन
गाजियाबाद। सामाजिक संगठन नवजन चेतना द्वारा देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के गुजराड़ा गांव में चलाए जा रहे जनचेतना केन्द्र में निशुल्क पुस्तक वितरित करने के उद्देश्य से इंग्राहक इंग्लिश स्कूल की प्रिंसीपल अपर्णा रुत ने आज बड़ी संख्या में पाठय पुस्तक व अन्य पाठन सामग्री दान में दी। इस दौरान अपर्णा रुत ने जनचेतना केन्द्र में की जा रही गतिविधियों और आयोजनों की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही उनके स्कूल के बच्चे उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों का दौरा कर वहां की ग्रामीण जिंदगी और उनके रहन-सहन का अध्ययन करेंगे और जनचेतना केन्द्र में आकर वहां आने वाले श्रमिक परिवारों के बच्चों से मिलकर अपनी जानकारियों का आदान-प्रदान करेंगे। जनचेतना केन्द्र के संचालक कमल सेखरी ने पुस्तकों की यह भेंट स्वीकार करते हुए इंग्राहम इंग्लिश स्कूल का आभार व्यक्त किया और उन्हें देहरादून आकर प्राकृतिक सौन्दर्य और वहां के जीवन व रहन-सहन करने को आमंत्रित किया।