- दिनोंदिन तूल पकड़ रहा है रालोद-आरएसएस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का मामला
- विपक्षी दलों के नेताओं ने भाईचारा मंच बनाकर की अहम बैठक, कई प्रस्तावों पर की चर्चा
- बैठक के बाद मांग पत्र पुलिस कमिश्नर व डीएम को सौंपा
गाजियाबाद। आरएसएस व रालोद कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा व रालोद नेता पुलिस पर ही आरोप मढ़ रहे हैं। तीन दिन पहले जहां रालोद की महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में डीसीपी को ज्ञापन सौंपकर नामजद आरएसएस व भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की गई थी वहीं भाजपा विधायकों ने महापौर के साथ मिलकर सीपी से गलत नामजदगी को लेकर ऐतराज जताते हुए तुरंत एफआईआर से नाम निकालने की मांग की। इस प्रकरण में गुरुवार को रालोद, सपा, आसपा आदि दलों के नेताओं ने भाईचारा मंच के बैनर तले गोविंदपुरम स्थित एक फार्म हाउस में बैठक की और उसके बाद सीपी कार्यालय आकर मांग पत्र सौंपा। भाईचारा मंच ने आरएसएस व भाजपा के नेताओं पर शहर में माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए रालोद नेता की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में नामजद आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की, साथ ही चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई का अपना ऐसा ही रुख रखे रखा तो बड़ा आंदोलन होगा।
बता दें कि बीते दिनों आरएसएस व राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं/कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हुई थी। इसी को लेकर दोनों पार्टियां मुखर हैं। गुरुवार को भाईचारा मंच के बैनर तले हुई बैठक में आरोप लगाया गया है कि भाजपा के नेताओं द्वारा सरकार व पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर लोकदल के नेताओं/कार्यकर्ताओं पर ही मुकदमा कायम करवाकर जेल भिजवाने तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षण व्यवस्था खत्म करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। इंपीरियल फार्म हाउस गोविंदपुरम हापुड़ रोड पर भाईचारा मंच गाजियाबाद की एक अति आवश्यक मीटिंग सीपीआई (एम) के जिला सचिव कॉमरेड बृजेश सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में कई राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के नेताओं/कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मीटिंग में दोनों मुद्दों पर सतपाल चौधरी द्वारा रिपोर्टिंग की गई और गाजियाबाद बार एसोशियेशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट नाहर सिंह यादव द्वारा दोनों मुद्दों पर अलग-अलग प्रस्ताव रखने के बाद कई नेताओं द्वारा प्रस्ताव पर चर्चा की गयी, मीटिंग को राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता एडवोकेट अजयवीर चौधरी, महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी, किशन सिंह राघव, ओडी त्यागी, समाजवादी पार्टी के जिÞलाध्यक्ष राशिद मलिक, महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी, सपा नेता अभिषेक गर्ग, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष पुष्पेंद्र जाटव, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के संस्थापक सत्येंद्र यादव, सीआईटीयू के जिला अध्यक्ष जेपी शुक्ला, सीपीआई के सह सचिव पूर्णेंदु शर्मा, पैठ हॉकर एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबूलाल गौतम, दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला प्रभारी ब्रम्हजीत सिंह आदि कई नेताओं ने संबोधित किया। मीटिंग के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी एवं पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद को भाईचारा मंच गाजियाबाद के बैनर तले विभिन्न राजनीतिक दलों/जन संगठनों की ओर से दिया गया।