देहरादून। मौसम का मिजाज बदला और अचानक ठंड बढ़ने से यहां लोगों में कंपन्न शुरू हो गई है। नव जनचेतना द्वारा संचालित जन चेतना केन्द्र में प्रतिदिन आने वाले वरिष्ठ आयु वर्ग के सदस्यों ने भी कमर कस ली है और पहली ठंड का मुकाबला करने के लिए केन्द्र परिसर में सूखे पत्ते और लकड़ी एकत्र कर पूरे दिन अलाव जलाने की व्यवस्था की। जहां एक ओर वरिष्ठ नागरिक आरंभ हुई ठंड का लुफ्त उठा रहे थे वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उसी अलाव के निकट वहां मौजूद खेल यंत्रों के साथ पुरजोरता के साथ ऐसा कोलाहल मचाया मानो उन पर ठंड का लेशमात्र भी असर न पड़ रहा हो। जन चेतना केन्द्र के संचालक कमल सेखरी ने बताया कि केन्द्र में प्रतिदिन स्थानीय भाषाई समाचार पत्र आते हैं, जिन्हें पढ़कर वरिष्ठ नागरिक देश-दुनिया और अपने प्रदेश की खबरों से रु-ब-रु होते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को पठन-पाठन का भी अभ्यास कराया जाता है। उन्होंने जनचेतना केन्द्र की भावी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि शीघ्र ही यहां हेल्थ चेकअप शिविर भी लगवाया जाएगा। शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डाक्टर क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें रोगों से बचाव और निदान के बारे में अपना परामर्श देंगे। लाइब्रेरी की भी स्थापना करने पर विचार किया जा रहा है। यह केन्द्र अब आसपास के वरिष्ठ नागरिकों के लिए उनका एकांकी दूर करने और अपने अनुभव एक दूसरे से शेयर करने का माध्यम बनता जा रहा है। वरिष्ठ नागरिक एक जगह एकत्र होकर अपने जीवन के सुनहरे पलों के खट्टे-मीठे अनुभव ने केवल साझा करते हैं बल्कि केन्द्र के सौन्दर्यीकरण में भी वे अपना योगदान दे रहे हैं।