- विभिन्न प्रतियोगिताओं के अलावा सिंगिग, नृत्य का रहेगा संगम
गाजियाबाद। राजनगर स्थित परिवर्तन स्कूल में दो दिवसीय कॉर्निवल का शुभारंभ 24 दिसंबर को किया जाएगा। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देने के लिए प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन स्कूल में किया गया। प्रेस कान्फ्रेंस में स्कूल की अध्यक्षा वीनू चौधरी, स्कूल के निदेशक विशाल चौधरी, विदुषी और प्रधानाचार्य संगीता शर्मा ने बताया कि बहुप्रतिक्षित सर्वधर्म कॉर्निवल कप आफ चीयर 2022 धमाके साथ वापस आ गया है। नववर्ष के साथ मिलकर खुशियां बांटने और सबके चेहरे पर मुस्कान लाना वाला उत्सव है। उन्होंने कहा कि लगभग दो दशक पहले समान विचारधारा वाले लोगों को साथ लाने के उद्देश्य से दिवंगत ब्रिगेडियर वीएस चौधरी व अध्यक्षा वीनू चौधरी ने परिवर्तन स्कूल की नींव रखी थी। वीनू चौधरी ने बताया कि कॉर्निवाल में परिवर्तन स्कूल की परंपरा द जॉय आफ गिविंग भी दिखाई देगी, जहां अभिभावक और छात्र अभिवंचित लोगों के लिए उपहार स्वरूप योगदान देंगे। उन्होंने बताया कि कॉनिवाल के बीच खुशी फैलाने की ओर एक कदम है और यह सब केवल स्कूल के निदेशक वित विशाल चौधरी, कार्यक्रम निदेशक विदुषी और प्रधानाचार्य संगीता शर्मा के पूरे दिल से समर्थन से ही संभव हो पाया है। इस भावना के साथ राजनगर एक्सटेंशन स्थित परिवर्तन स्कूल में आरवीएस प्रोमो वर्ल्ड के निदेशक रुपेश वार्ष्णेय के सहयोग से एक बार फिर पूरे हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम को मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में नगर शिक्षा अधिकारी कुसुम नागर, आल इंडिया रेडियो के निदेशक प्रदीप कुमार शर्मा, दरसंचार व प्रसारण मंत्रालय के निदेशक जीएस केसरवानी हैं। उन्होंने में दो दिसवीय नववर्ष उत्सव में कैरल सिंगिंग, बग्गी राइड, फन गेम्स, डीआईवाई एक्टिविटीज, टैटू मैकिंग आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी साथ ही पाटरी, फिंगर-लिंकिंग फूड, फोटो बूथ और स्टोरीटेलिंग सेशन जैसी गतिविधियां शामिल होंगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ग्रेड प्ले-वे से लेकर ग्रेड बारहवीं तक विभिन्न आयु वर्ग के छात्र भाग लेंगे और गायन, नृत्य व कुछ मधुर धुनों पर अभिनय करेंगे। कैरल सिंगिंग, सेंटा आन व्हील्स, डांस प्रजेंटेशन भी क्रिसमस गाला के खास आकर्षण होंगे। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में डांस प्रतियोगिता और मम किड्ज रैंपवॉक भी शामिल है। दोनों दिनी आयोजन के लिए पंजीकरण खुले हुए हैं।