गाजियाबाद। आईएमएस गाजियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस मेंएगाजियाबाद के 11वी एवं 12वी कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रविंद्र सिंह (प्रोडूसर एवं न्यूज एंकर, एपीएन न्यूज) तृप्ति मावरी (प्रिंसिपल, चौधरी छबील दास पब्लिक स्कूल), कृष्णा सिंह (प्रिंसिपल, डीपीएस सिद्धार्थ विहार), आईएमएस ग्रुप आॅफ इंस्टीटूशन के जनरल सेक्रेटरी सीए डॉ. राकेश छारिआ, एग्जीक्यूटिव कौंसिल मेंबर सीए विदुर छारिआ एवं संस्थान के निदेशक डा. अरुण कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। अतिथियों द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि समय समय पर छात्र-छात्राओं को इस तरह की प्रतियोगिताएं में भाग लेते रहना चाहिए। इससे उनके ज्ञान का विकास हो होगा ही साथ ही उन्हें अपने आपको जानने का भी मौका मिलेगा। वे अपने आपको और बेहतर बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले खुद को पहचाने फिर अपने लक्ष्य का निर्णय कर उसके मार्ग को चुनें। प्रतियोगिता में गाजियाबाद के विभिन्न स्कूलों से 350 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराकर भाग लिया। जिसमें चौधरी छबील दास पब्लिक स्कूल, सिद्धि विनायक पब्लिक स्कूल, एकलव्य पब्लिक स्कूल, सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल, डीपीएस सिद्धार्थ विहार एवं आरकेआई पब्लिक स्कूल प्रमुखत: रहे। प्रतियोगिता में 40 प्रश्नों के उत्तर देने थे जिसमें से टॉप 10 को फाइनल राउंड के लिए चुना गया। फाइनल राउंड में चार विद्यार्थियों को विजेता घोषित किया गया। विजित छात्र-छात्राओं के लिए प्रथम पुरस्कार टेबलेट, द्वितीय पुरस्कार स्मार्ट फोन, तृतीया एवं चतुर्थ पुरस्कार स्मार्ट वाच रखे गए। विजेताओं में सिद्धि विनायक स्कूल की छात्रा अंशिका प्रथम स्थान पर रहीं। द्वितीय स्थान पर चौधरी छबील दास स्कूल के छात्र दीपांश, तृतीया स्थान पर डीपीएस स्कूल के छात्र माधव एवं सुंदरदीप स्कूल की छात्रा तन्मय पंत के बीच टाई रहा। चतुर्थ स्थान पर यदु पब्लिक स्कूल की छात्रा तनीषा यादव रहीं। कार्यक्रम का संचालन कपिल शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन डा. संध्या शर्मा द्वारा उपस्थितजनों का धन्यवाद कर किया गया।