लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अब अपनी 11 बजाए टीम-9 के साथ फिर से कार्य में जुट गए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए उन्होंने डीआरडीओ अस्पताल का निरीक्षण कर टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उधर यूपी में कोरोना की लहर तेजी के साथ बह रही है। गाजियाबाद में जहां एक उपनिरीक्षक कपिल कुमार की कोरोना से मौत हो गई। कपिल मुरादनगर थाने की गंग नहर चौकी के प्रभारी थे। उनका इलाज मेरठ के अस्पताल में चल रहा था। वहीं 24 घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश में 332 लोगों की मौत हो गई है। कोविड संक्रमण के 34 हजार 626 नए मामले सामने आए हैं जबकि 32 हजार 494 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। यूपी में अभी भी तीन लाख 10 हजार 783 एक्टिव केस हैं। इससे पहले नौ लाख 28 हजार 971 लोग इसके संक्रमण से ठीक हुए हैं। दो लाख 44 हजार 148 लोगों को कोविड टेस्ट भी हुआ है। इसमें केवल एक लाख 8 हजार तो आरटीपीसीआर टेस्ट हैं। बात यदि अकेले लखनऊ की करें तो 24 घंटे के भीतर 3958 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जबकि 37 लोगों की मौत हुई है। गाजियाबाद में 1375 नए मामले आए हैं और 17 लोगों की मौत हुई है। मेरठ में 1561 नए मामले आए हैं और सात लोगों की मौत हुई है। पड़ोसी जनपद नोएडा में 1310 नए मामले आए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है।