गाजियाबाद। खतौली विधानसभा उपचुनाव में आरएलडी-सपा व आजाद समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी मदन भैया की जीत पर रालोद की महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेरठ तिराहे पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और जीत की खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाई। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि यह चुनाव भाजपा व पुलिस-प्रशासन से था, मैं धन्यवाद देना चाहती हूं खतौली की जनता को कि उन्होंने भाजपा व पुलिस-प्रशासन को अपनी असली ताकत वोट के रूप में दिखाने का काम किया है। चुनाव में भाजपा ने सांप्रदायिक रंग घोलने का खूब प्रयास किया लेकिन खतौली की जनता ने रोजगार, गन्ना भुगतान और जमीन से जुड़े मुद्दों को तवज्जो दी और रालोद गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया को एतिहासिक जीत दिलाई। रेखा चौधरी ने कहा कि भाजपा का झूठ का पुलिंदा जनता के सामने खुल चुका है। निकाय चुनाव में भी जनता भाजपा को ऐसा ही करार जवाब देने जा रही है। 2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में रालोद गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा और देश में इतिहास रचने का कार्य करेगा। इस मौके पर रालोद के युवा नेता सामंत सेखरी, राहुल चौधरी, अरविंद तेवतिया, डा. अजय, योगेन्द्र चौधरी, देवेन्द्र देवी, रमेश चंद, नरेन्द्र सिंह वीरवाल, मयंक, हर्ष बाना, कालूराम, देशपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, रामवीर, रामअवतार सिंह, संतराम शर्मा, संतपाल, रिषिपाल सिंह, रीना, प्रवीण, अंकुश आदि मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने रालोद जिंदाबाद, जयंत चौधरी जिंदाबाद और चौधरी चरण सिंह अमर रहे के नारे लगाए। रालोद कार्यकर्ताओं के चेहरे पर जीत की खुशी साफ दिखाई दे रही थी। महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि यह जीत निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओं में दोगुना जोश भरने का काम करेगी।