- स्वास्थ्य विभाग हापुड़ ने यूनिसेफ के सहयोग से धर्म गुरुओं के साथ की बैठक
- बैठक में नियमित टीकाकरण के लाभ के बारे में दी गयी जानकारी
हापुड़। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण को लेकर बैठक हुई है। नियमित टीकाकरण का शत -प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने व टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यूनिसेफ के सहयोग से धर्म गुरुओं के साथ बैठक की।
बैठक में धर्म गुरुओं से अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर नियमित टीकाकरण की प्रगति में सहयोग की अपील की गई। बैठक में धर्मगुरुओं से नियमित टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करने की अपील की, जिससे जनपद में शत प्रतिशत नियमित टीकाकरण हो सके। नियमित टीकाकरण होने से बच्चों को 12 बीमारियों से बचाया जा सकता है, इसलिए जनपद के लोगों को अपने बच्चों का नियमित टीकाकरण अवश्य करना चाहिए। सीडीओ ने धर्मगुरुओं और प्रभावशाली व्यक्तियों को पूर्व में किये गए उत्कृष्ट सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने कहा कि नियमित टीकाकरण के प्रति अभी भी कुछ उदासीन परिवार बच्चों का टीकाकरण नहीं करवा रहे हैं। उनमें काफी परिवार ऐसे भी हैं, जो समय से टीकाकरण नहीं कराते हैं, जिससे बच्चे का सम्पूर्ण टीकाकरण समय से नहीं हो पा रहा है। ऐसे बच्चों की संख्या काफी है। इन परिवारों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। आज भी लोग धर्म गुरु की बात को सर्वोपरि मानते हैं, धार्मिक आयोजनों में नियमित टीकाकरण के महत्व को बताए जाने की जरूरत है, जिससे लोगों को नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूक कर सकें। इसके अलावा सीएमओ ने बैठक में क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की भी विस्तार से जानकारी दी। क्षय रोग क्या है, क्षय रोग कैसे फैलता है, इन सब बातों की जानकारी के लिए जिला क्षय रोग विभाग की ओर से प्रस्तुतिकरण भी किया गया। क्षय रोग विभाग से जिला पीपीएम कोआॅर्डिनेटर सुशील चौधरी और पीएमडीटी कोआॅर्डिनेटर मनोज कुमार गौतम बैठक में शामिल रहे।
जनपद के शहर काजी ने कहा कि तंदरूस्ती अल्लाह की नेमत है। बीमारी होने से पहले ही उसका बचाव बेहद जरूरी है। सरकार की ओर से गम्भीर बीमारियों से बचाव के लिए जो टीके बच्चों को लगवाए जा रहे हैं, वह बेहद जरूरी हैं। जिले के मौलाना आस मोहम्मद ने कहा कोविड से हुए नुकसान को हमने देखा है। टीकाकरण से ही आज देश कोरोना से सुरक्षित है। पोलियो से हुए नुकसान के कारण कई जिंदगियां आज भी दिव्यांग हैं, लेकिन जब पोलियो का टीका लगाने के लिए अभियान चला तो देश से पोलियो समाप्त हो गया। इसी तरह लोगों को नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वेद प्रकाश ने बताया कि जनपद में प्रत्येक बुधवार व शनिवार को टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। सत्रों के बारे में जानकारी आशा और एएनएम से प्राप्त की जा सकती है। अगर कोई परिवार टीका नहीं लगवा रहा है तो उसे समझाकर टीका लगवाने में धर्मगुरु व सभ्रांत लोग मदद करें। सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन रखने की अच्छी व्यवस्था है। वैक्सीन की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। इसी के साथ बाजार में महंगे दाम पर उपलब्ध वैक्सीन यहां नि:शुल्क लगाई जा रही हैं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि मीजल्स-रुबेला के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार मीजल्स रूबेला बीमारी के खात्मे के लिए पोलियो प्रोग्राम और मिशन इन्द्रधनुष की तर्ज पर मीजल्स -रुबेला वैक्सीनशनेशन अभियान शुरू करने जा रही है, जिसमें छूटे हुए बच्चो का टीकाकरण कराया जायेगा औरसभी की भागीदारी सुनिश्चित है।
यूनिसेफ के रीजनल कोआॅर्डिनेटर हरेंद्र पंवार ने उपस्थित सभी धर्म गुरुओं व प्रभावशाली व्यक्तियों को समुदाय में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों पर व भ्रमित करने वाले कारणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने उन सभी सवालों का जवाब व उन सभी कारणों का निवारण करते हुए धर्म गुरुओं व प्रभावशाली व्यक्तियो को नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूक किया और नियमित टीकाकरण के लाभ के बारे में बताया। बैठक में डीएमसी फिरोज खान व बीएमसी अंसार व रेशमा, जनपद के प्रभावशाली धर्म गुरुओं व प्रभावशाली व्यक्ति मौजूद रहे। मौलाना नजर साहब मौलाना इदरीश, मौलाना असद इनके अतिरिक्त प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में डॉ. मंजूर,डॉ. इस्लाम बक्सर उपस्थित थे।