खतौली। खतौली विधानसभा उपचुनाव अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। सीधा मुकाबला भाजपा और रालोद, सपा व आसपा के संयुक्त उम्मीदवारों के बीच है। गत दिवस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने जहां खतौली कृषि उत्पादन मंडी में विशाल जनसभा को संबोधित कर गठबंधन पर अनेक प्रहार किए वहीं गंगा-जमुनी से लेकर खतौली के इतिहास को याद करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियां Ñिगनाई और विजयी होने के लिए एकजुटता का आह्वान किया वहीं रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने आधा दर्जन से अधिक गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए चौधरी चरण सिंह, चौधरी अजित सिंह द्वारा खेत खलिहान, किसान, मजदूरों के हितों में किए गए कार्यों का उल्लेख किया। जयंत चौधरी ने दूधाहेड़ी में आयोजित ग्रामीणों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव न होते तो योगी जी क्या कभी खतौली आते, भीड़ से जवाब आया नहीं। उन्होंने किसानों को आह्वान किया कि वे अब भी संभल जाएं, नहीं तो चुनाव के बाद फिर से गन्ने के पुराने दामों की फाइल पर सरकार हस्ताक्षर कर देगी। यदि आपने गठबंधन को जिताया तो सरकार सोचने पर मजबूर हो जाएगी और गन्ने के बढ़े दाम आपको मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम तो सदैव आपके बीच हैं और रहेंगे लेकिन नीति निर्धारण के लिए आपको अपना प्रतिनिधि चुनना है जो विधानसभा में किसानों की बात उठा सके। इसलिए जिस तरह अखाड़े में उतारने के लिए पहलवानों को कसरत करानी पड़ती है उसी तरह हम आपके बीच कसरत कर रहे हैं, यह अब आपको तय करना है कि कसरत कैसे करानी है चित करने के लिए हारने के लिए। सभा में ग्रामीणों ने उन्हें हरी पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया और पूरे गांव के समर्थन का वादा किया। उनसे पूर्व ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधानों ने कहा कि इस बार दूधाहेड़ी गांव से रालोद का प्रत्याशी जीतकर जाएगा। सभा को देवबंद के पूर्व विधायक, खतौली के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री समेत अनेक रालोद नेताओं ने संबोधित किया। ठीक समय से सभा में पहुंचे जयंत चौधरी का युवाओं ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया। खतौली उपचुनाव में गाजियाबाद से भी रालोद के कई नेता और पदाधिकारी जुटे हुए हैं। रालोद की गाजियाबाद की महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी, युवा नेता एवं मीडिया कोर्डिनेटर सामंत सेखरी ने जहां खतौली उपचुनाव में जयंत चौधरी के साथ कई गांवों में जनसंपर्क किया वहीं जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी सरना, ओडी त्यागी, रणबीर दहिया, पूर्व कार्यावाहक जिलाध्यक्ष बबलू चौधरी, खतौली से ही कई बार से निर्दलीय महिला सभासद आदि ने जनसंपर्क किया। रालोद के प्रदेश अध्यक्ष भी खतौली में ही कैंप किए हुए हैं।