- सुंदर-सुंदर झांकियों ने सबका ध्यान आकर्षित किया
गाजियाबाद। तिरुपति बालाजी एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग की ओर से वसुंधरा सेक्टर-13 मुकुट रीजेंसी में माता की चौकी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम भार्गव परिवार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ माता रानी की पूजा-अर्चना कराई गई। माता की चौकी के आयोजन में ज्योति प्रचंड हुई और साथ ही कलाकारों ने एक से एक बढ़िया भजनों की रोचक प्रस्तुति देकर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। कलाकारों ने झांकियों के माध्यम से कृष्ण सुदामा चरित्र, भगवान शिव और गौरी मां की बारात को दिखाया। दरअसल, वसुंधरा सेक्टर-12 फ्रेंडस को-आॅपरेटिव सोसायटी निवासी डा. धीरज कुमार भार्गव और मनीषा भार्गव ने अपने पुत्र प्रतीक भार्गव और पुत्री कुनिका भार्गव के विवाह के उपलक्ष्य में माता की चौकी का कार्यक्रम रखा था। शाम चार बजे से रात्रि आठ बजे तक माता रानी की ज्योति प्रज्जवलित कर भजनों की प्रस्तुति हुई। भगवान को भोग लगाकर प्रसाद बांटा गया। भार्गव परिवार की ओर से डा. धीरज कुमार भार्गव और मनीषा भार्गव ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में आगंतुकों के लिए जलपान और भोजन की व्यवस्था की गई।