गाजियाबाद। लाइट द लिटरेसी संस्था ने बच्चों के संपूर्ण शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु उमंग (खेल महोत्सव) का आयोजन किया। इसमें आरकेजीआईटी, एबीईएसईसी, एबीईएसआईटी, जेपीआईटी के अंर्तगत आने वाले लाइट द लिटरेसी संस्था के सभी क्षात्रों ने भाग लिया । कब्बड्डी, खो-खो, गणित दौड़, नींबू चम्मच दौड़, आदि खेल बच्चों को खिलाये जिससे बच्चों में खेल भावना और आपसी सामंजस्य बढ़ा। इसी क्रम में बच्चों का प्रोत्साहन हेतु विजेताओं का पदक पहनकर उतसाहवर्धन भी किया और इसी के साथ ही संस्था द्वारा हाल ही में शुरू की गई एक नई पहल स्टार्ट ( स्टूडेंट टैलेंट एंड एकेडमिक रिवीजन टेस्ट) के तहत भी जिन भी बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन दिखाया, उन सभी को तालियों और पदकों से सुशोभित किया गया और इस तरह कार्यक्रम को एक सुनहरे मोड़ पर अंत किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में संस्थान के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डा. डीके चौहान, डायरेक्टर डॉ. डी .आर सोमशेखर, डीन स्टूडेंट वेलफेयर एचजी गर्ग, एसएसी चेयरपर्सन डा. पूनम सी कुमार, एसएसी चीफ कोआॅर्डिनेटर आलोक त्यागी ने सभी क्षात्रों का उत्साह वर्धन किया तथा कोआॅर्डिनेटर आनन्द दूबे, अंजली यादव, नूतन, स्वेता, आशीष तोमर, अरविंद पटेल, विनोद कुमार विश्वकर्मा, रवि शंकर, फराह नाज, फराह सुल्ताना आदि अध्यापकों का भरपूर सहयोग मिला एवं लाइट द लिटरेसी संस्था के अध्य्क्ष कमलेंद्र प्रताप और संस्था की सदस्यता रखने वाले छात्रों ने इस दिन को बच्चों के जहन में खेलकूद की मीठी यादों से भर दिया।