- रोहन खुराना को मिला चांसलर पदक
गाजियाबाद। केआईईटी में पढ़ रहे मेधावी छात्रों को एकेटीयू में आयोजित 20वें दीक्षांत समारोहके दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जाईडस लाइफ साइंसेज के अध्यक्ष पंकज रमन भाई पटेल थे। सत्र 2021-2022 की विश्वविद्यालय रैंक धारकों की सूची में संस्थान के 27 छात्रों का नाम अंकित था। इनमें से 13 छात्रों ने उच्चतम शैक्षिक प्रदर्शन के बल पर एक चांसलर पदक, 6 स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और 6 कांस्य पदक अपने नाम किए। दीक्षांत समारोह के पश्चात संस्थान द्वारा सभी छात्रों के लिए अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसमें उनके अभिभावकों को भी ससम्मान आमंत्रित किया गया था। संस्थान के निदेशक डा. ए गर्ग एवं रजिस्ट्रार अनूप श्रीवास्तव की मौजूदगी में सभी स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक धारकों को क्रमश: 50 हजार, 40 हजार और 30 हजार रुपए का नकद इनाम प्राप्त हुआ। मोदीनगर निवासी रोहन खुराना (सीएसई ब्रांच) को संस्थान की ओर से स्वर्ण पदक संग चांसलर पदक मिलने के उपलक्ष में एक लाख रुपए का नकद इनाम प्राप्त हुआ। काईट ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक डा. ए. गर्ग ने प्रफुल्लित होकर कहा कि हमें बेहद गर्व है अपने छात्रों पर कि उन्होंने इतनी कम उम्र में इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। मैं सभी छात्रों के माता-पिता को नमन करता हूं कि उन्होंने अपने बच्चों को अनुशासित कर अपने करियर पर फोकस करने हेतु प्रेरित किया। संस्थान के संयुक्त निदेशक डा. मनोज गोयल संग मैनेजमेंट से जुड़े सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भी सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।