गाजियाबाद। ग्रेटर नोएडा एफ पॉकेट स्थित फ्रांसिस एंजेल स्कूल में रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सैफरोन ने रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में मासिक अभियान के अंतर्गत सेनेटरी पैड बांटे। यहां करीब 150 बेटियों को निशुल्क 1000 सेनेटरी पैड के पैकेट बांटकर जागरूक किया। रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष मनीषा भार्गव ने कहा कि अक्सर स्वास्थ्य को लेकर महिलाएं समझौता करती है जिससे आगे चलकर उन्हें कई बीमारियों से जूझना पड़ता हैं। इसलिए महिलाओं और बेटियों को जागरूक होने की जरूरत है। रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सैफरोन की अध्यक्ष कुनिका भार्गव ने कहा कि महिलाओं को पीरियड के समय सिर्फ सेनेटरी पैड का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि पीरियड के समय हाइजीन बहुत जरूरी हैं। आज भी बहुत सी महिलाएं जागरूकता की कमी के कारण पैड की जगह कपड़े का प्रयोग करती हैं, जो कि स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं हैं। कार्यक्रम में इंटरेस्ट स्कूल लॉटस वैली इंटरनेशनल स्कूल और गाजियाबाद भार्गव समाज समिति ने भी मुख्य भूमिका निभाई। अंजलि बावा ने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लबों के सहयोग से समाज की जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटकर लाभान्वित किया जा रहा है। इससे महिलाओं और बेटियों कई किस्म की गंभीर बीमारियों के प्रति भी जागरूकता आ रही है। वहीं, आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज भार्गव ने कहा कि बेटियों को सेनेटरी पैड का फायदा मिलने से महिला सशक्तिकरण अभियान आगे बढ़ रहा है। इस बार के मासिक अभियान में महिलाओं को 1000 पैकेट बांटे गए हैं। फ्रॉसिंस एंजेल स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्रों को निशुल्क सेनेटरी पैड बांटने पर रोटरी क्लब और आरएचएएम फाउंडेशन का आभार जताया। सेनेटरी पैड वितरण अभियान में गाजियाबाद सेंट्रल से प्रतीक गुप्ता, दिल्ली ईस्ट एंड से अशोक शर्मा, दयानंद शर्मा, यतेंद्र कालरा, अनिल छाबड़ा आदि मौजूद रहे।