गाजियाबाद। सरगम मंदिर (रजि.) दिल्ली और वीएन भातखंडे संगीत महाविद्यालय गाजियाबाद के तत्वावधान में किराना घराने के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पं. जगदीश मोहन की पुण्य स्मृति में शास्त्रीय गायन, वादन एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 50 बच्चों ने प्रतिभागिता की। गायन किशोर वर्ग में श्रेयस ठाकुर प्रथम और शायोन चक्रवर्ती द्वितीय स्थान पर रहे। किशोर वर्ग में मिष्ठी श्रीवास्तव प्रथम, पियूष गवारी को द्वितीय स्थान मिला। तंत्रवाद्य में सोहम मुखर्जी प्रथम और विशाल कुमार द्वितीय स्थान पर तथा तबला वादन में अदृतो बनर्जी प्रथम और राघव शर्मा द्वितीय रहे। कथक नृत्य किशोर वर्ग में श्रेयांशी छाबड़ा प्रथम और युवरागी द्वितीय, युवा वर्ग में गुन गोयल प्रथम, ज्येष्ठ वर्ग में रचना को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। शास्त्रीय गायन में पं. देवेंद्र वर्मा बजरंग (निर्देशक राष्ट्रीय संगीतज्ञ परिवार) और डा. मधुर लता भटनागर तथा नृत्य में पं. अशोक कृष्ण महाराज (निर्देशक गुरू जानकी प्रसाद कथक केंद्र) और जेनिस शर्मा (कथक नृत्यांगना) निर्णायक के रूप में थे।
महाविद्यालय के अध्यक्ष पं. हरिदत्त शर्मा गुरुजी ने कहा कि शास्त्रीय संगीत सीखने से बच्चों में स्थिरता, एकाग्रता और अनुशासन आते हैं। आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में संगीत व्यक्ति को शांति और सुकून देता है। ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों का उत्साहवर्धन होता रहता है। दीपक शर्मा, निर्देशक सरगम मंदिर (रजि.) दिल्ली कार्यक्रम के मुख्य आयोजक थे। रिद्धि त्रिपाठी और दीप्ति त्रिपाठी ने कार्यक्रम का सुन्दर संचालन किया। चैती शर्मा ने साउंड आॅपरेटिंग का कार्यभार संभाला। समारोह में वैभव महाराज, ज्ञानेंद्र शर्मा, हरिओम शर्मा, कैप्टन बी. डी. शर्मा, डॉ. प्रमोद भटनागर, नवीन कुमार शर्मा, प्रीति त्रिगुणायत, मनस्वी मोहन, नीरा शर्मा, आयुष अमर, रजत मित्तल, प्रशांत कुमार सहित सभी बच्चों के अभिभावक भी सम्मिलित हुए।