गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट में एसआईपी प्रतियोगिता अनुभव -2022 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, मुख्य अतिथि डा. मनोरंजन शर्मा, चीफ इकोनॉमिस्ट, इनफॉर्मेटिकस रेटिंग्स, न्यू डेल्ही, गेस्ट आॅफ आॅनर डा. विकास मदान, सीनियर डायरेक्टर, एक्सेंचर एवं डा. पुष्पेंदर कुमार, प्रोफेसर, किरोड़ीमल कॉलेज (यूनिवर्सिटी आफ दिल्ली), आईटीएस स्कूल आफ मैनेजमेंट की निदेशिका डा. तिमिरा शुक्ला एवं कन्वेनर डा. पुनीत कुमार द्वारा विधिवत दीप प्रज्जवलन के साथ संपन्न किया गया। इस अवसर पर आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा ने प्रतिभागियों और आयोजन टीम के सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी। आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने अपने संबोधन में इस प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की साथ ही एसआईपी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को आए हुए विशिष्ट अतिथियों के अर्जित ज्ञान एवं अनुभवों से सीख लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डा. तिमिरा शुक्ला ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं इस प्रतियोगिता के मुख्य उद्देश्यों से अवगत कराया। डा. पुनीत कुमार ने समस्त कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। गेस्ट आॅफ आॅनर डा. पुष्पेंदर कुमार ने रिसर्च स्किल डेवलपमेंट एवं क्रिएटिविटी विकसित करने पर जोर दिया। डा. विकास मदान ने कौशल विकास, व्यवहारिक गुण तथा आचरण निर्माण पर बल दिया। चीफ गेस्ट डा. मनोरंजन शर्मा ने सफल प्रोफेशनल बनने हेतु आवश्यक गुणों के विकास एवं ग्लोबल इकोनॉमी पर चर्चा की।
यह प्रतियोगिता चार सत्रों में आयोजित की गई जिसमें डा. पुष्पेंदर कुमार, प्रोफेसर, किरोड़ी मल कॉलेज, यूनिवर्सिटी आॅफ दिल्ली, डा. अनुपमा महाजन, प्रोफेसर, भारती कॉलेज, यूनिवर्सिटी आॅफ दिल्ली, डा. पूनम सेठी, एसोसिएट प्रोफेसर, हिंदू कॉलेज, यूनिवर्सिटी आॅफ दिल्ली एवं अनुराग शर्मा कंसल्टेंट, डिलाइट ने क्रमश: प्रत्येक सत्र में न्यायाधीश की भूमिका में अपना योगदान दिया। इस प्रतियोगिता में समस्त दिल्ली एनसीआर क्षेत्र एवं नॉर्थ इंडिया के विभिन्न कॉलेज के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता की समाप्ति पर मार्केटिंग एरिया से अनुभी सिन्हा, आईटीएस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट, मोहननगर (प्रथम) एवं शिवम पांडे, आईटीएस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट, मोहननगर (द्वितीय), फाइनेंस एरिया से आशीष शिंदे, आईईएस, एमसीआरसी (प्रथम), आदर्श अग्रवाल, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी, देहरादून (द्वितीय), एचआर एरिया से निशिका चंदन, आरडीआई एएस,आईपी यूनिवर्सिटी, दिल्ली (प्रथम), गौर शर्मा, आरडीआई एएस, आईपी यूनिवर्सिटी दिल्ली और पापिया डे, आईटीएस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट (द्वितीय) तथा आईटी/आई बी/आॅपरेशंस एरिया से सौरभ कुमार, आईटीएस मोहननगर (प्रथम) एवं अक्षय आशीष, आईटीएस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट मोहननगर (द्वितीय) स्थान प्राप्त कर विजयी घोषित किया गए। प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले छात्रों को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। आईटीएस द्वारा यह प्रतियोगिता प्रत्येक साल आयोजित की जाती है जिसका उद्देश्य शोध कार्यों को प्रोत्साहन देना और सृजनात्मक क्षमता का विकास करना है ताकि छात्र प्रारंभ से ही अपने प्रोफेशनल गुणों का विकास समुचित ढंग से कर सकें।