गाजियाबाद। राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में बीटेक सीएसई विभाग की सोसायटी सीएसएसएस द्वारा एक्सपर्ट टॉक (एक मोटिवेशनल सत्र) का आयोजन किया गया । इस टॉक की मुख्य अतिथि मिस. हिमांशी सिंह (लेट्स लर्न यू-ट्यूब चैनल की संस्थापक) थी। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन और मां सरस्वती वंदना से हुई । ग्रुप एडवाइजर डॉ. लक्ष्मण प्रसाद ने दिन की मुख्य अतिथि को सेपलिंग देकर स्वागत किया । कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अमित सिंघल हेड सीएसई डिपार्टमेंट के संरक्षण में किया गया । इस सत्र के लिए सभी छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था।
सत्र के दौरान हिमांशी सिंह ने छात्रों को समय का सदुपयोग करना और किस तरीके से कठिन से कठिन समय में खुद पर विश्वास रखने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए । मुख्यता उन्होंने अपने काम को पूरे ईमानदारी से करने के तरीके और खुद को हर समय प्रेरित कैसे रखने के बारे में बताया । इस सत्र के दौरान उन्होंने सत्र में मौजूद छात्रों के प्रश्नों के भी उत्तर दिए और उनके भविष्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। उन्होंने भावनाओं में न बहकर उचित फैसले करना भी बताया।
सत्र के बाद दिन की मुख्य अतिथि का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया। सत्र के अंत में डॉ. अमित सिंघल ने छात्रों एवं सभी आयोजकों का धन्यवाद किया उन्होंने सत्र में उपस्थित सभी छात्रों का धन्यवाद किया और भविष्य में ऐसे अनेकों सत्रों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया। सत्र का संपूर्ण संचालन सीएसएसएस के छात्र कोआॅर्डिनेटर शांतनु यादव ने किया। सत्र में वर्निका सिंह, अंजली यादव, हर्षिता भारद्वाज , शालिनी कुशवाहा, नेहा गुप्ता, विनीत श्रीवास्तव का अहम योगदान और सहयोग रहा। कॉलेज के वाइस चेयरमैन श्री अक्षत गोयल , ग्रुप एडवाइजर डॉ लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ डीके चौहान, डायरेक्टर डॉ. डी .आर .सोमशेखर, डीन एकेडमिक्स डॉ आर के यादव , डीन स्टूडेंट वेलफेयर श्री एच जी गर्ग ने इस सत्र के आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।