- हापुड़ के बिहारी आश्रम कन्या विद्यालय में सेनेटरी पैड बांट कर बेटियों को किया जागरूक
गाजियाबाद। रोटरी क्लब हापुड़ एलाइट ने आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में 100 महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटे। हापुड़ के बिहारी आश्रम कन्या विद्यालय में सेनेटरी पैड बांटने के लिए शिविर लगाया गया। इसमें बेटियों को सेनेटरी पैड बांटने के साथ ही इस्तेमाल के तौर तरीके भी बताए गए। रोटरी क्लब हापुड़ एलाइट के अध्यक्ष रो पारित अग्रवाल ने कहा कि रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में बेटियों को निशुल्क सेनेटरी पैड बांटे गए हैं। इससे पहले सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को साक्षरता अभियान के अंतर्गत पाठ्य सामग्री बांटकर लाभान्वित किया गया था। एजी (असिस्टेंट गवर्नर) रो अशोक ग्रोवर ने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लब के सहयोग से आगे भी जरूरतमंद महिलाओं की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर रो डॉ धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि वसुंधरा में सेनेटरी पैड बैंक बना है। सेनेटरी पैड बैंक के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न जनपदों में महिलाओं और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बेटियों को सेनेटरी पैड बांटने के साथ गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाता है। इस मौके पर रोटरी क्लब की सचिव तन्मय मित्तल, रो सिन्नी अग्रवाल, प्रोजेक्ट कोआॅर्डिनेटर रो विनीत अग्रवाल, रो पारित अग्रवाल, वैभव गुप्ता आदि मौजूद रहे।