गाजियाबाद। दिल्ली एनसीआर गाजियाबाद स्थित केआईईटी स्कूल आॅफ मैनेजमेंट द्वारा कॉलेज के सभागार में सीआईआई मैजेस्टिक स्किल-विल-लीड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अमीरात प्रौद्योगिकी की सीएसआर पहल के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन प्रबंधन विद्यार्थियों द्वारा बड़े हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विभिन्न कालेज से आए व्यक्तियों के स्वागत एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मैजेस्टिक आॅटो लिमिटेड के निदेशक महेश मुंजाल थे। ज्यूरी पैनल में मिस्टर रोहित पुरी, मिस्टर रोमेश और मिस्टर एन.के. जालान सम्मिलित रहे।
इस कार्यक्रम में विभिन्न कालेजों से आए प्रबंधन विद्यार्थियों के समूह ने कारपोरेट जगत के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित एक-एक विशेष विषय पर अपने विचार रखे काइट स्कूल आॅफ मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने सीएफओ से सम्बंधित अपनी शानदार प्रस्तुति दी। ज्यूरी ने पैरामीटर्स पर आधारित अंकों की सहायता से विजेता व उप विजेता घोषित कर नकद राशि का पुरस्कार दिया जिसके अनुसार काईट ग्रुप आॅफ इंस्टीट्युशंस ने द्वितीय स्थान हासिल कर 15000 रूपए की नकद राशी भी अपने नाम दर्ज की। अंत में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों, ज्यूरी, दर्शकों को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इस आयोजन से छात्रों को बहुत सारा ज्ञान और जानकारी मिली जो उनके भविष्य के प्रयासों के लिए असरदार होगी।