लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर यूएस इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में यूएसआईएसपीएफ के प्रेसिडेंट और सीईओ मुकेश अघी, बैंक आफ द वेस्ट की प्रेसिडेंट और सीईओ नंदिता बख्शी, स्पाइस जेट के चेयरमैन अजय सिंह, मेटा (फेसबुक) के पब्लिक पॉलिसी हेड राजीव अग्रवाल, स्टैंडर्ड चार्टर्ड की सीईओ जरीन दारूवाला, भारत सरकार के पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल सहित स्वास्थ्य, रक्षा, शिक्षा, बैंकिंग, एविएशन, सोशल मीडिया सहित अनेक सेक्टरों के सीईओ, वरिष्ठ अधिकारी व यूएसआईएसपीएफ के पदाधिकारी शामिल रहे।
भेंटवार्ता के दौरान प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविन्द कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को प्रदेश में बेहतर होते इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़क, रेलमार्ग, जलमार्ग, वायुमार्ग, तथा डिफेंस कॉरीडोर की प्रगति, 25 औद्योगिक नीतियों/सेक्टोरल पॉलिसी के सम्बन्ध में संक्षिप्त परिचय दिया।
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश आगमन पर यूएसआईएसपीएफ प्रतिनिधिमंडल का अभिनन्दन करते हुए कहा कि 250 मिलियन की आबादी के साथ उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है। प्रदेश में सबसे बड़ा लैंडबैंक, उद्योग अनुकूल औद्योगिक नीतियां तथा सुदृढ़ कानून व्यवस्था है। राज्य खाद्यान्न उत्पादन में न केवल आत्मनिर्भर हैं, बल्कि यहां से खाद्यान्न का निर्यात भी किया जा रहा है। देश में सबसे अच्छी उर्वरा भूमि उत्तर प्रदेश में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का राज्य बनाने के संकल्प की पूर्ति में यूएसआईएसपीएफ सकारात्मक भूमिका निभा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और यूएसए सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। यदि यह दो देश मिलकर कार्य करें तो यह विश्व मानवता के लिए कल्याणकारी होगा। इस दृष्टि से भारत और यूएसए के मध्य रणनीतिक सम्बन्धों को बेहतर करने में यूएसआईएसपीएफ की बड़ी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश को देश के ग्रोथ इंजन की सामर्थ्य वाले राज्य की संज्ञा दी है। प्रदेश अपनी इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार है। विगत 5 वर्षों में नियोजित प्रयासों से राज्य देश में औद्योगिक निवेश के सर्वश्रेष्ठ गन्तव्य के रूप में उभरकर आया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 से 12 फरवरी, 2023 तक उत्तर प्रदेश में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जायेगा। यह समिट इंडो-यूएस के मध्य द्विपक्षीय व्यापारिक सम्बन्धों को और मजबूत करने का बेहतरीन अवसर है। इस महत्वपूर्ण कार्य में यूएसआईएसपीएफ से सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़ा बाजार है। अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, एडोब, पेप्सिको, सिनॉप्सिस, वॉलमार्ट आदि कई अमेरिकी कंपनियां उत्तर प्रदेश में पूर्व से ही कार्य कर रही हैं। सभी के अनुभव अच्छे हैं। सरकार सभी के व्यावसायिक हितों का ध्यान रख रही है।
रिन्यू पावर फाउंडेशन की चीफ सस्टेनिबिलिटी आॅफिसर वैशाली सिन्हा ने कहा कि बढ़ती पर्यावरणीय चुनौतियों के बीच आज पूरी दुनिया नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने के लिए अग्रसर है। भारत का मौसम सौर ऊर्जा के लिहाज से बड़ा अनुकूल है। अगर ठोस प्रयास हों तो भारत सोलर एनर्जी के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बन सकता है। हमने उत्तर प्रदेश की नीतियों को देखा है। यहां का माहौल हमारे निवेश के लिए अनुकूल है। उत्तर प्रदेश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के महान लक्ष्य की पूर्ति में हम सहभागी बनने को उत्सुक हैं। हम उत्तर प्रदेश के साथ बड़ी साझेदारी की योजना बना रहे हैं।
पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने कहा कि आज अगर चीन की अर्थव्यवस्था ऊंचाई पर है, तो इसमें अमेरिका की बड़ी भूमिका है। नए दौर में भारत और यूएसए के रणनीतिक सम्बन्ध मजबूत हुए हैं। उत्तर प्रदेश को इसका सीधा लाभ लेने का प्रयास करना चाहिए।
स्टैंडर्ड चार्टर्ड की सीईओ जरीन दारूवाला ने कहा कि विश्व के बैंकिंग सेक्टर में हमारी महत्वपूर्ण उपस्थिति है। हमने हाल के वर्षों में उत्तर प्रदेश में बेहतर होते माहौल, आम आदमी की क्रय क्षमता, सरकार की नीतियों, बेहतरीन औद्योगिक माहौल का अध्ययन किया है। हम उत्तर प्रदेश के साथ अपनी व्यापारिक साझेदारी शुरू करने की योजना पर विचार कर रहे हैं। स्पाइस जेट के चेयरमैन अजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश और हमारा सम्बन्ध शुरू से ही मजबूत रहा है। हम जेवर एयरपोर्ट पर एक बड़े कार्गाे हब के विकास की योजना पर काम कर रहे हैं। यह परियोजना न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश के निर्यात को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगी।
मेटा (फेसबुक) के पब्लिक पॉलिसी हेड राजीव अग्रवाल ने कहा कि प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्म के रूप में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति का लाभ हम प्रदेश के उद्यमियों के कौशल संवर्द्धन में करने की योजना पर काम कर रहे हैं। पहले चरण में 5 जिलों के उद्यमियों को डिजिटल साक्षर बनाने में हम सहयोग करेंगे। जिनका व्यापार आॅनलाइन नहीं हैं, उन्हें डिजिटल बाजार से भी जोड़ेंगे। बैंक आॅफ द वेस्ट की सीईओ नंदिता बख्शी ने कहा कि उन्होंने लखनऊ एयरपोर्ट से यहां तक के सफर में यूपी में बदलाव की पॉजिटिविटी का अनुभव किया है। इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेर्दी, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, सचिव नियोजन आलोक कुमार, सीईओ इन्वेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश, निदेशक सूचना शिशिर, अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।