लेटेस्टशहर

डीएम के बाद अब सीएमओ भी कोरोना पॉजिटिव, तीन दर्जन से अधिक अफसर व कर्मचारी हैं आईसोलेट

गाजियाबाद। देश की राजधानी दिल्ली के बेहद नजदीक गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण ने पूरा कहर बरपा रखा है। कोविड संक्रमण की रोकथाम में लगे अधिकारी भी एक के बाद एक संक्रमित हो रहे हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के बाद अब जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एनके गुप्ता भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएमओ एनके गुप्ता का सीटी स्कैन कराया गया गया। बताया गया है कि सीटी स्कैन ठीक आया है। एसीएमओ डा.सुनील त्यागी को कार्यवाहक सीएमओ बनाया गया है। सीएमओ पिछले एक साल से कोरोना रोकथाम को लगातार फील्ड में रहकर काम कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान वे जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के साथ ही रहते थे। डीएम अजय शंकर पांडेय के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्होंने भी अपनी जांच कराई थी जिसमें वे पॉजिटिव आए। एसएसपी अमित पाठक ने भी कोरोना जांच कराने के बाद रिपोर्ट आने तक खुद को होम आईसोलेट कर लिया है। सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इससे पहले अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार वैश्य में भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और आईसोलेट हैं। अपर नगर मजिस्ट्रेट खालिद अंजुम, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ.सीमा, जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डा. संगीता गोयल, डा.कृष्णा मल्ल, डा. आर पी सिंह, आर सी गुप्ता, मदन लाल, डा. संगीता, डा.मुकेश त्यागी समेत डेढ़ दर्जन टैक्नीशियन एवं पांच फार्मासिस्ट भी संक्रमित हैं। वे सभी घरों पर आईसोलेट हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के कोरोना संक्रमित होने के बाद जीडीए वीसी कृष्णा करुणेश ने जिले का कार्यभार संभाला। रविवार को उन्होंने सभी अफसरों की खास बैठक बुलाकर कोरोना रोकथाम को लेकर योजना बनाई थी। इसमें करीब सौ अफसरों ने हिस्सा लिया था। बताया गया है कि पचास अफसरों ने सीएमओ डा.एन के गुप्ता से नजदीक रहकर वार्ता की थी। साथ ही जिला सर्विलांस अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता और जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा से वह रोज मिल रहे थे। अब सुनने में आ रहा है कि मीटिंग में मौजूद सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button