गाजियाबाद। दीपावली का पर्व नजदीक है और किसानों को गन्ना मिल बकाया का भुगतान नहीं कर रही हैं। किसानों के बकाया को लेकर रालोद के नेता जिलाधिकारी से मिले और गन्ना भुगतान कराने की मांग की। रालोद के प्रतिनिधिमंडल ने यह मांग की कि फरवरी माह का 14 करोड़ रुपया का भुगतान दीपावली से पहले किसानों को मिल जाए तो उनकी दीपावली भी खुशगवार होगी। रालोद नेताओं ने बताया कि जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को मोबाइल पर आदेश देकर 20 अक्टूबर तक भुगतान करने के निर्देश दिए । इस मौके पर जिलाधिकारी ने 24 करोड़ की आरसी है उसकी भी वसूली के आदेश दिए । इस मौके पर जिलाध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन , गन्ना समिति के चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी, राष्ट्रीय सचिव सरदार इंदरजीत सिंह टीटू, पूर्व महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान, सतेंद्र तोमर, राम भरोसे लाल मोरिया, भूपेंद्र बॉबी, संजीव चौधरी, अजीत, योगेंद्र, राहुल आदि मौजूद रहे।