गाजियाबाद। आरकेजीआईटी के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) द्वारा आउटकम बेस्ड एजुकेशन सीरीज के उद्घाटन पर नेशनल बोर्ड आफ एक्रिडिटेशन (एनबीए) के चेयरमैन प्रो. के के अग्रवाल पहुंचे। प्रो. अग्रवाल ने कहा कि तकनीकी शिक्षा में सुधार के लिए एनबीए का प्रमुख उद्देश्य आउटकम बेस्ड एजुकेशन को बढ़ावा देना है। इसके लिए प्रश्न-पत्रों को भी आउटकम बेस्ड बनाना होगा। इससे छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन मिलेगी ओर संस्थानों में स्किल्ड मैन पावर तैयार होगा । प्रो. अग्रवाल ने आउटकम बेस्ड एजुकेशन सीरीज करवाने के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ(आई क्यू ए सी) कोआर्डिनेटर डा. रामेंद्र सिंह की सराहना की। यह सीरीज लगभग एक साल तक चलेगी जिसमें विभिन संस्थानों आईआईटी, एनआईटी, एनआईटीटीटी आरके प्रोफेसर आउटकम बेस्ड एजुकेशन पर लेक्चर देंगे। इस दौरान आरकेजीआईटी, गाजियाबाद के वाईस चेयरमैन अक्षत गोयल, एडवाइजर डा. लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डा. डीके चौहान, डायरेक्टर डा. डीआर सोमशेखर, आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डा. रामेंद्र सिंह और डीन एकेडेमिक, रजिस्ट्रार सहित विभिन्न विभागों के एचओडी, फैकल्टी और विद्यार्थी मौजूद थे।