गाजियाबाद। विश्व आयुर्वेद परिषद गाजियाबाद द्वारा धन्वंतरि जयंती समारोह के उपलक्ष्य में नेहरु वर्ल्ड स्कूल में सेमिनार का आयोजन किया गया। भगवान धन्वंतरी के सामने ज्योति प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आहार विषय पर डा. शुभम गर्ग ने विस्तार से जानकारी दी। आयुर्वेद मतानुसार आहार विहार विचार व्यवहार का स्वास्थ्य में बड़ा महत्व है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व आयुर्वेद परिषद के राष्ट्रीय सचिव डा. सुरेंद्र चौधरी ने की। उन्होंने परिषद के बारे में अवगत कराया एवं विश्व आयुर्वेद परिषद की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। मूलचंद हास्पिटल की आयुर्वेद विभाग की अध्यक्षा डा. शशिबाला ने पंचकर्म एवं पीसीओडी स्त्री रोग विषय पर विचार प्रस्तुत किया। डा. आंनद वशिष्ठ ने जीवन में आयुर्वेद का प्रयोग एवं महत्व पर प्रकाश डाला। डा. श्रीकांत, डा. महेश अग्रवाल, डा. चंद्रचूड़ मिश्रा, डा. सुनीता गुप्ता ने विभिन्न विषयों पर विचार रखे। डा. सुभाष गुप्ता, डा. पारूल अग्रवाल, डा. संदीप गर्ग ने मंच संचालन किया। लगभग 100 चिकित्सक एवं 20आयुर्वेदिक छात्रों ने भाग लिया। लगभग 16 आयुर्वेदिक औषधि निर्माता कंपनियों ने भाग लिया एवं रोगियों को निशुल्क औषधि वितरण किया। डा. यू एस चौधरी ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ। इस अवसर पर ब्रह्मऋषि विभूति डा. बीके शर्मा हनुमान, डा. सुनील दत्त, डा. लालबहादुर शर्मा, डा. राजकुमार शर्मा, डा. ओमपाल आर्या, डा. रजनीश, डा. जयपाल सिंह, डा. अशोक गुप्ता, डा. रवि दूबे, डा. अनिल त्यागी, डा. रविकांत त्यागी आदि मौजूद रहे।