- 22 प्रदेशों के 400 से अधिक खिलाड़ी दिखा रहे दमखम
गाजियाबाद। फेडरेशन आफ मिक्स्ड नेटबॉल के तत्वाधान में सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के प्रांगण में जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप व फेडरेशन कप का उद्धाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा. अनिल अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि चीफ वार्डन सिविल डिफेन्स ललित जायसवाल व प्रेसीडेंट मिक्स नेटबॉल फेडरेशन आफ इंडिया नरेन्द्र शर्मा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा फेडरेशन ध्वाजारोहण किया गया व आयोजन का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित एवं आकाश में पीले तथा नारंगी गुब्बारों का छोड़कर किया गया।सभी स्टेट टीमों के छात्रों द्वारा मार्चपास्ट किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा बैगपाइपर बैंड द्वारा मनमोहक प्रस्तुती दी गई। तत्पश्चात देशभक्ति गीत एवं गणेश वन्दना नृत्य का बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी गई जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इसी श्रृंखला में सभी खिलाड़ियों ने खेलभावना को ईमानदारी से बनाए रखने के लिए शपथ ग्रहण की। चेयरपर्सन उत्तरप्रदेश मिक्स नेटबॉल डा. माला कपूर ने स्वागत करते हुए खेल के महत्व को बताते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। स्कूल के चेयरमैन डा. सुभाष जैन ने आए अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से देश में खेलों को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने बताया कि चैम्पियनशिप में 22 प्रदेशों से लगभग 400 खिलाड़ी व अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस चैंम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाले वाले प्रदेशों में दिल्ली, दादर एंड नगर हवेली, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, राजस्थान आदि हैं। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल द्वारा आयोजन को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां की गर्इं। संजय जे. पटेल, सुदेश कुमार यादव, डायरेक्टर आपरेशन्स डा. मंगला वैद, डायरेक्टर डेवलपमेन्ट नमन जैन एवं स्कूल मैनेजर प्रणव जैन एवं शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।