गाजियाबाद। अपनी गाजियाबाद की बिटिया नैना जिंदल ने बिहार लोक सेवा आयोग की ज्यूडिशियल सेवा की परीक्षा पास उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। मोदीनगर की निवासी नैना जिंदल ने सीएस करने के बाद न्यायिक परीक्षा की तैयारी की थी। शादी के बाद नैना जिंदल परिवार के साथ राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआईपी सोसायटी में रहती हैं। मोदीनगर के मदर टेरेसा स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की। मोदीनगर में नैना जिंदल के बिहार में जज बनने से खुशी का माहौल है। नैना जिंदल ने बताया कि 2019 में उन्होंने न्यायिक परीक्षा की तैयारियां शुरू की थीं। उन्होंने अपने पहली अवसर पर सफलता प्राप्त की है। उनकी 63वीं रैंक आई है। नैना जिंदल ने बिहार के टाप 100 अभ्यर्थियों में जगह बनाई है। मेधावी छात्रा के रूप में नैना की गिनती होती है। शुरू से ही पढ़ाई में वे अव्वल आती रही हैं। 2013 में नैना जिंदल ने सीएस की परीक्षा पास की थी। इसके बाद उन्होंने एलएलबी की। 2016 में एलएलबी करने के बाद नैना जिंदल ने बार काउंसिल में पंजीकरण कराने के बाद विधि फर्म से जुड़कर प्रेक्टिस शुरू कर दी थी। उनके पति गौरव कंसल सीए हैं। अपनी तैयारी के दौरान परिवार के सभी सदस्यों का उन्हें भरपूर सहयोग मिला। सास निम्मी कंसल, पति गौरव कंसल ने बेटी को संभाला तो नैना जिंदल ने बिहार में जज बनने का रास्ता साफ कर लिया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता सुनील जिंदल, पति और सास को दिया है।