गाजियाबाद। केआईईटी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस ने हाल ही में एलुमनी एंगेजमेंट सेल (एईसी) और केआईईटी एलुमनी एसोसिएशन (केएए) के सहयोग से बेंगलुरु में अपने एलुमनी चैप्टर मीट का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 150 पूर्व छात्रों ने अपने जीवनसाथी और बच्चों के साथ भाग लिया। इस मीट का आयोजन पूर्व छात्रों के साथ फिर से जुड़ने और उन्हें कॉलेज में हाल के परिवर्तनों के बारे में अवगत कराने हेतु किया गया था। यह कार्यक्रम होटल हॉलिडे इन (रेस कोर्स, बेंगलुरु) में हुआ, जहां पूर्व छात्रों के स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। एईसी की हेड डॉ. बिंकी श्रीवास्तव ने संस्थान के गणमान्य व्यक्तियों अर्थार्थ सरिश अग्रवाल (अध्यक्ष), सुनील पी गुप्ता (महासचिव), और डा. ए.गर्ग (निदेशक) को आमंत्रित किया। अपने संबोधन में उन्होंने एईसी और केएए के गठन की प्रक्रिया का वर्णन किया और पूर्व छात्रों को हमेशा अपने अल्मा मेटर से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित किया। काईट के निदेशक ने बीते वर्षों में संस्थान द्वारा किए गए सभी परिवर्तनों और उपलब्धियों पर भी चर्चा की। प्रबंधनगण, यानी सरिश अग्रवाल और सुनील पी. गुप्ता ने काईट के पूर्व छात्रों को संबोधित किया जो कि आज के समय में प्रमुख व्यापारी, शिक्षक, फार्मासिस्ट आदि बन चुके थे। अरविंद शर्मा (प्रमुख-सीआरपीसी), कमल कांत शर्मा (एसोसिएट हेड-एईसी) और अंकुर भारद्वाज (डीपीसी-सीएसई) ने पूर्व छात्रों के साथ संस्थान के प्लेसमेंट और उपलब्धियों को साझा किया। शिवम शुक्ला, केएए अध्यक्ष, और विनोद कुमार, केएए महासचिव ने सभी बैचों के पूर्व छात्रों को एलुमनी समुदाय के संपर्क में रहने में मदद करने के लिए रणनीतियों को संबोधित किया। कुछ पूर्व छात्रों ने काईट में अपनी यात्रा के दौरान अपनी यादों को साझा किया और संस्थान के साथ अपने भविष्य के जुड़ाव का आश्वासन दिया। यह आयोजन सभी के लिए बेहद यादगार रहा।