गाजियाबाद। रिलायबल इंस्टीट्यूट आफ लॉ में एलएलबी द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों ने नवागन्तुक एलएलबी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक ओरिएन्टेशन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि रिलायबल इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष सीए जितेन्द्र गोयल थे। इस अवसर पर रिलायबल सोसाईटी के अध्यक्ष सीए अनुज गोयल, निदेशिका डा. पूनम गोयल, संस्थान के सभी संकायों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टी मैम्बर्स व प्रशासनिक कर्मी, विभिन्न महाविद्यालयों के निदेशक व प्राचार्यों व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। इस अवसर पर एलएलबी के विभागाध्यक्ष अबुल लईस तथा फैक्ल्टी मैम्बर्स एडवोकेट डा. जुगेश अशपाल, आकाश सैनी, पवन कुमार, पवन कुमार सिंह, उर्मिला देवी, कु. सोनिया चौधरी, पूजा चौधरी, निखिल शर्मा, दर्शनवीर शर्मा, अशोक शर्मा, राजीव कुमार व वंदना भाटी के द्वारा एलएलबी में संचालित पाठ्यक्रम के विषयों को विस्तार से बताया गया और विद्यार्थियों की शंकाओं और जिज्ञासाओं के समाधान भी प्रस्तुत किये गये। संस्थान की निदेशिका डा. पूनम गोयल ने संस्थान की शिक्षण व्यवस्था, कार्यप्रणाली, गौरवशाली परम्परा और परीक्षा परिणाम के संबन्ध में चर्चा की और सभी नवागुन्तक छात्र-छात्राओं से पूर्ण आत्मविश्वास, निष्ठा, अनुशासन तथा गरिमापूर्वक अध्ययन से अपने और अपने संस्थान का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया और अपनी शुभकामनाएं भी अर्पित की। संस्थान के अध्यक्ष सीए अनुज गोयल ने सभी विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ-साथ मूट कोर्ट, लींगल कैंम्प, सुप्रीम कोर्ट विजिट मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यह उनके विधि व्यवसाय मे अहम भूमिका अदा करते हैं साथ ही साथ विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित भी है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के सुखद और स्वर्णिम भविष्य के लिए उन्हें अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
समारोह के मुख्य अतिथि सीए जितेन्द्र गोयल ने अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों से सही अर्थों मे शिक्षा और विशेष रुप से विधिक शिक्षा ग्रहण करने के लिए सदैव जिज्ञासु, कर्मठ व क्रियाशील रहते हुए स्वयं के लिए सौंपे गये दायित्वों, कर्तव्यों व लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जोर देते हुए यह भी कहा कि विधि व्यवसाय मे निश्चित सफलता प्राप्त करने के लिए लगन और प्रतिबद्धता के साथ तब तक शान्ति से नहीं बैठना है जब तक कि लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो जाती। क्योंकि समाज में न्याय प्रणाली को सुगम बनाना व अपने वादकार को लाभ पहुंचाना ही अधिवक्ता का कार्य होता हैैै। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों से विशेष बल देते हुए कहा कि जीविकोपार्जन व परिवार के भरण पोषण के लिए जरूरी औपचारिकताएं निभाने के साथ-साथ प्रत्येक प्रबुद्ध एवं सम्भ्रान्त नागरिक से यह भी अपेक्षा की जाती है वह समाज के उन्नयन के लिए अपने समय, श्रम व संसाधनों का कुछ हिस्सा जरूरतमंद लोगों के लिए जरूर अर्पित करे, तभी उसका जीवन वास्तविक अर्थों में सार्थक हो सकता है, विधि व्यवसाय इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। इस अवसर पर गतवर्ष के एलएलबी के छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त नवागुन्तक विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। अंत में संस्थान की निदेशिका डा. पूनम गोयल ने विशेष रूप से मुख्य अतिथि व सभी अतिथियों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी फैकल्टी मैम्बर्स एवं विद्यार्थियों का भी आभार व्यक्त किया। मीडिया प्रभारी डा. कुशकुमार ने बताया कि ओरिएन्टेशन कार्यक्रम संस्थान द्वारा नियमित रूप से नवागन्तुक विधि के छात्रो के लिए मनाया जाता है एवं राष्ट्रगान के उपरान्त कार्यक्रम का समापन घोषित किया गया।