नई दिल्ली। मुंबई में भीषण सड़क हादसे में बस में आग लगने से 11 लोग जिंदा जल गए और तीन दर्जन से अधिक यात्री बुरी तरह झुलस व घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा नासिक-औरंगाबाद रूट पर नंदूरनाका के पास हुआ। बस यवतमाल से मुंबई जा रही थी। चिंतामणि ट्रेवल्स की बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। हादसा शनिवार तड़के साढ़े चार बजे हुआ। दुर्घटना के वक्त कोई प्रत्यक्षदर्शी मौजूद नहीं था, लेकिन पुलिस और फायर ब्रिगेड के अफसरों को जो साक्ष्य मिले, उससे लगता है कि ट्रक के डीजल से बस में आग लगी। दरअसल, हादसे के बाद बस और ट्रक के बीच की दूरी 50 मीटर थी। जोरदार टक्कर के बाद ट्रक के डीजल टैंक में ब्लास्ट हुआ था