लेटेस्टशहरस्वास्थ्य

डा.संदीप वार्ष्णेय आईएमए गाजियाबाद के अध्यक्ष, ज्ञानेन्द्र मित्तल बने सचिव

गाजियाबाद। डाक्टरों की संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष इस बार शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डाक्टर संदीप वार्ष्णेय बने हैं जबकि वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं विख्यात सर्जन ज्ञानेन्द्र मित्तल सचिव बने हैं। इस तरह से नई कार्यकारिणी गठित कर ली गई है। अपने-अपने दायित्व संभालने से पूर्व आईएमए गाजियाबाद के अध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम ने प्रेस कान्फ्रेंस कर अपने दायित्व एवं उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राजनगर स्थित आईएमए भवन में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप वार्ष्णेय ने सभी पदाधिकारियों से मीडियाकर्मियों को परिचय कराया। उन्होंने बताया कि निर्वाचित अध्यक्ष डा.वाणी पुरी रावत, (गाइनेकोलॉजिस्ट), उपाध्यक्ष डा. राजीव गोयल (नाक-कान एवं गला रोग विशेषज्ञ), सचिव डॉ. ज्ञानेन्द्र मित्तल (कैंसर रोग सर्जन), कोषाध्यक्ष डा. भावुक मित्तल (चर्म रोग विशेषज्ञ), संयुक्त सचिव डा. नेहा पोद्दार (गायनाकोलॉजिस्ट), संयुक्त सचिव डा. प्रीति त्यागी (गाइनेकोलॉजिस्ट), संयुक्त कोषाध्यक्ष डा. वीके बतरा (हड्डी रोग विशेषज्ञ) हैं। डा. संदीप वार्ष्णेय ने कार्यकाल के मुख्य बिंदुओं से अवगत कराया, जिसमें कार्यकाल 2022-23 की शुरूआत प्रथम दिन रक्तदान शिविर के आयोजन से की जाएगी। जिसमें सभी चिकित्सक एवं वॉलंटियर तीन स्थानों संतोष हॉस्पिटल, ओल्ड बस स्टैंड, लाइफलाइन ब्लड बैंक, होली चाइल्ड चौराहा, नेहरू नगर और 3. गाजियाबाद ब्लड बैंक, मालीवाड़ा चौक में रक्तदान कर सकेंगे और जनता को स्वैच्छिक रक्तदान की अहमियत के बारे में जागरूक कराया जाएगा।डा. वार्ष्णेय ने बताया कि उनके कार्यकाल में प्रत्येक रोग दिवस पर पब्लिक हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित होगा, इसमें हैंड बिल्स वितरण ,पत्र-पत्रिकाओं में पूर्व सूचनाएं दी जाएंगी। इस अवसर पर सचिव डॉ ज्ञानेन्द्र मित्तल ने कहा कि हमारी टीम शासन-प्रशासन, जननायक चिकित्सकों एवं जनता के बीच उत्तम सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्य करेगी एवं जनहित के लिए सदैव तत्पर रहेगी। पब्लिक हेल्थ मिशन कार्यक्रम को और आगे बढ़ाते हुए इसमें बच्चों, युवाओं, युवतियों को हेल्थ हाइजीन एवं शारीरिक बदलावों, मनोरोग, अवसाद इत्यादि पर विशेषज्ञों द्वारा समय-समय पर लेक्चर एवं कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। समय-समय पर कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलाए जाएंगे। डा. संदीप वार्ष्णेय ने बताया कि वो अपने स्वास्थ्य संबंधित सभी सहयोगियों के साथ व समाज के विभिन्न वर्गों के साथ जिसमें मीडिया का बड़ा रोल है, समाज के लिए अच्छे से अच्छा करने का प्रयास करेंगे। इसमें कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम शामिल हैं और कुछ वैक्सीनेशन और मुफ्त जांचों के कार्यक्रम हैं, जो हम पहले भी करते आए हैं और करते रहेंगे। शहर के और ग्रामीण आंचल के स्कूल, कॉलेज व सामाजिक संस्थाओं में जाकर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देना हमारे कार्यक्रम में शामिल रहेगा। कार्यकारी मीडिया प्रभारी डा. अल्पना कंसल ने सभी मीडियाकर्मियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button