गाजियाबाद। कांग्रेस के महानगर कार्यालय पर शहीद भगत सिंह की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने कहा कि देश की आजादी में शहीद भगत सिंह ने हंसते-हंसते अपनी जान न्यौछावर कर दी, उनके इस बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। जिस प्रकार से भारत में भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी बढ़ रही है, कभी हमारे शहीदों ने यह नहीं सोचा होगा कि आने वाला समय हमारे भारत देश को भ्रष्टाचार दीमक के तरीके से खाएगा। प्रदेश सचिव प्रभारी कामेश रतन ने कहा कि जिस प्रकार से देश में जाति और धर्म की बातें सत्ता में बैठी भाजपा सरकार कर रही है वह बहुत ही शर्मनाक है। देश के विकास के बारे में सरकार को बात करनी चाहिए न कि धर्म और जाति के बारे में। इस मौके पर मुख्य रूप से मनोज भारद्वाज, अशोक धनकर, फारुख अब्बासी, बलराज चावड़ा, बल्लू कुरैशी, दिवाकर, उज्जवल गर्ग, अमित चौधरी, बाबूराम शर्मा, अमित कुमार, बंटी, महेश गुप्ता, पार्षद जाकिर सैफी, पंकज तंजानिया, सूर्यकांत, अनुज चौधरी, कुलभूषण व मोनू आदि मौजूद रहे।